Friday, 27 July 2012

छात्रों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार


 डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (गोल स्कूल) के छात्रों ने अंग्रेजी अध्यापक का तबादला करने पर शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंच कर अंग्रेजी के अध्यापक का तबादला रद करने की माग से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेद्रपाल को सौंपा।
स्कूल के छात्रों का शुक्रवार को गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब अंग्रेजी माध्यम के अध्यापक सुरेद्र का तबादला स्कूल से कहीं और कर दिया गया। गुस्साएं छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि परीक्षाएं सिर पर है। ऐसे में अंग्रेजी के अध्यापक सुरेंद्र का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह नई अध्यापिका संतोष को नियुक्त किया गया है। न तो छात्र अध्यापिका के पढ़ाने के तरीके को जानते है और न ही उनसे छात्र घुले मिले है। नई अध्यापिका को अब नए सिरे से उन्हे पढ़ाना पड़ेगा। जब तक उन द्वारा सिलेबस करवाया जाएगा, तब तक परीक्षाएं सिर पर होंगी। ऐसे में छात्रों का अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में पास होना असंभव है।
उन्होंने माग की कि अंग्रेजी अध्यापक के तबादले को रद करवा उन्हे दोबारा स्कूल में नियुक्त किया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि अंग्रेजी के अध्यापक सुरेंद्र का तबादला रद नहीं किया गया तो वो आदोलन करने को मजबूर होंगी। इसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और मागों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेद्रपाल को सौंपा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...