आधारशिला पब्लिक स्कूल में हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा से अक्षय और जयंत ने संयुक्त रूप से प्रथम, अभिषेक और मुस्कान ने द्वितीय और मोहित व कमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा से दिपांशी, अक्षित व सारिका, तीसरी कक्षा से दिपांशु, साहिल व सिद्धार्थ, पांचवीं कक्षा से साहिल व एकता, छठी कक्षा से कृतिका व सचिन, सातवीं कक्षा से हितेश, प्रीति और युर्वी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा से सुमित, पलक व मुस्कान, दूसरी कक्षा से मानित, दीक्षा व पवन, तीसरी कक्षा से तनुजा व आकाश सैनी, छठी कक्षा से अभिमन्यु, सचिन खत्री और रजत, सातवीं कक्षा से हितेश, निशांत व प्रीति ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अंजू सिहाग ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सुलेख का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है, इसलिए हमें अपनी लिखावट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लिखावट हमारे चरित्र का भी वर्णन करती है, इसलिए हमें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य जानसन पी.जे. ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।
No comments:
Post a Comment