Wednesday, 11 July 2012

हथियार के बल पर व्यापारी से लूटे छह हजार


मंगलवार की रात कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास से एक व्यापारी से अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर छह हजार रुपये लूट लिए। जुलाना निवासी सुनील ने बताया कि उसकी जुलाना मंडी गेट पर फलों और जूस की दुकान है।
रोजाना की तरह मंगलवार की देर सायं अपनी दुकान को बढ़ा कर अपने घर जा रहा था तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की साइड वाली गली में पहले से ही दो युवक खड़े मुंह पर कपड़ा बाधे हुए फोन सुन रहे थे। जब वह उनके पास से गुजर तो तभी दोनों युवक ने उसे पकड़ लिया और एक युवक न गर्दन पर कैंची लगा दी तथा दूसरे युवक ने उस पर पिस्तौल तान ली और कहा कि जितने रुपये है सभी निकाल कर दे दें। अन्यथा उसे जान से मार दिया जाएगा। व्यापारी सुनील ने डर के मारे उनको छह हजार निकालकर दे दिए।
दोनों अज्ञात युवक रुपये मिलते ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सुनील ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। उनके परिजनों ने हुई लूट की सूचना पुलिस को देने का निर्णय लिया। सुनील ने बताया कि जो युवक उससे छह हजार रुपये लूटकर ले गए है और जिस पल्सर बाइक पर वह आए थे। उसे बाइक को पहले कई बार क्षेत्र में देख चुका है। वह नशेड़ी है और नशे पते करते है। अगर दोबारा वह उसके सामने आ गए तो वह आराम से उनकी पहचान कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...