Tuesday, 3 July 2012

बिजली को लेकर लगाया जाम लगभग तीन घंटे बाधित रहा नगूरां उचाना मार्ग शेडयूल अनुसार बिजली देने की मांग


जींद। गांव बधाना के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को ३३ केवी बधाना बिजली सब स्टेशन रोष् जताया और नगूरांउचाना लिंक मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो शेडयूल अनुसार बिजली मिल रही है और बिजली लाइन भी अपने आप ट्रिप हो रही है। बिजली निगम के एसडीओ महेंद्र सिंह ने बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने का आश्र्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग तीन घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा। बिजली समस्या से अजीज होकर गांव बधाना के लोग गांव स्थित ३३ केवी बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे और नगूरांउचाना लिंक मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ३३ केवी बिजली सब स्टेशन बनाया गया है। लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट और ज्यादा गहरा गया है। जिसकी शिकायत बिजली निगम अधिकारियों से की जा चुकी है। बिजली गुल रहने के कारण उनकी दिनचर्या चरमरा गई है। भीष्ण गर्मी में बिजली के गुल रहने के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने मांग की कि उनके गांव को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलध करवाई जाए। जाम की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शेडयूल के अनुसार बिजली दी जाएगी। पीछे से लगने वाले अघोष्ति कटों की पूर्ति की जाएगी। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग तीन घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परव्शानी का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...