जींद। कंडेला खाप के किसानों ने बिजली समस्या तथा किसानों से सियोरटी भरवाने के बाद भी टयूबवैल कनैशन जारी न करने, सेल्फ फाइनेंस स्कीम की राशि तीन गुणा करने के विरोध में मंगलवार को उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह チयालिया को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बिजली संकट बहुत ज्यादा गहरा गया है। पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जिसके कारण उनकी फसले सूख रही हैं। किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। उन्होंने साफ चेताया कि अगर निर्धारित समयाविधि में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कंडेला खाप के किसान आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। किसानों का नेतृत्व कर रहे कंडेला खाप के अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बताया कि किसानों की फसले सूख रही हैं। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। बिजली शेडयूल आठ घंटे का दिया गया है जबकि उपलध मात्र चार घंटे भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग पांच साल पहले किसानों से टयूबवैल कनैशनों की सियोरटी राशि जमा करवाई जा चुकी है। अब किसानों से प्राइवेट कनैशन लेने के लिए कहा जा रहा है। जिसकी एवेज में किसानों को लाखों रुपये भरने पड़ते हैं। जो किसानों की क्षमता से बाहर है। विभाग ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम में रव्ट तीनगुणा कर किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों ने सियोरटी जमा करवाई हुई है उन्हें तुरंत कनैशन दिए जाएं। बिजली समस्या को दुरूस्त किया जाए। ताकि किसानों की फसलों को बचाया जा सके। बाद में किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह チयालिया से मिला और समस्याओं के बारव् में अवगत करवाते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। इस मौके राजू जुलानी, ईश्र्वर सिंह लोहचब, जयनारायण खोखरी, बसाऊराम कैरखेड़ी, बलबीर शाहपुर, सतबीर झांझ खुर्द, धर्मबीर झांझ कलां, राजसिंह तलोड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
Tuesday, 3 July 2012
बिजली को लेकर कंडेला के किसान बिफरव् प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम बिजली समस्या को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा
जींद। कंडेला खाप के किसानों ने बिजली समस्या तथा किसानों से सियोरटी भरवाने के बाद भी टयूबवैल कनैशन जारी न करने, सेल्फ फाइनेंस स्कीम की राशि तीन गुणा करने के विरोध में मंगलवार को उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह チयालिया को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बिजली संकट बहुत ज्यादा गहरा गया है। पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जिसके कारण उनकी फसले सूख रही हैं। किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। उन्होंने साफ चेताया कि अगर निर्धारित समयाविधि में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कंडेला खाप के किसान आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। किसानों का नेतृत्व कर रहे कंडेला खाप के अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बताया कि किसानों की फसले सूख रही हैं। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। बिजली शेडयूल आठ घंटे का दिया गया है जबकि उपलध मात्र चार घंटे भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग पांच साल पहले किसानों से टयूबवैल कनैशनों की सियोरटी राशि जमा करवाई जा चुकी है। अब किसानों से प्राइवेट कनैशन लेने के लिए कहा जा रहा है। जिसकी एवेज में किसानों को लाखों रुपये भरने पड़ते हैं। जो किसानों की क्षमता से बाहर है। विभाग ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम में रव्ट तीनगुणा कर किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों ने सियोरटी जमा करवाई हुई है उन्हें तुरंत कनैशन दिए जाएं। बिजली समस्या को दुरूस्त किया जाए। ताकि किसानों की फसलों को बचाया जा सके। बाद में किसानों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह チयालिया से मिला और समस्याओं के बारव् में अवगत करवाते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। इस मौके राजू जुलानी, ईश्र्वर सिंह लोहचब, जयनारायण खोखरी, बसाऊराम कैरखेड़ी, बलबीर शाहपुर, सतबीर झांझ खुर्द, धर्मबीर झांझ कलां, राजसिंह तलोड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...

-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment