Wednesday, 4 July 2012

सरकारी स्कूली छात्रों को मिलेगी स्कूल वर्दी सर्वशिक्षा निदेशालय ने उपलध करवाई ग्रांट ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के बाद मिलेगी छात्रों को वर्दी सबसे अधिक राशि २.३७ करोड़ करनाल को मिली जींद को मिली लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि


कुलदीप सिंह
जींद। सर्वशिक्षा निदेशालय द्वारा छात्रों को उपलध करवाई जा रही मुत शिक्षा के साथसाथ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब मुत स्कूल ड्रेस भी उपलध करवाई जाएगी। मुत स्कूल ड्रेस उपलध करवाने के लिए सर्वशिक्षा निदेशालय ने वर्ष् ख्०क्ख्क्फ् कव् लिए करोड़ों की स्कूल वर्दी ग्रांट विनालय प्रबंधन समितियों को उपलध करवा दी है। सर्वशिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रबंधन कमेटियों को ग्रीष्मावकाश कव् बाद विनालयों में बच्चों को स्कूल वर्दी उपलध करवाने के निर्देश दिए हैं। सबसे अधिक स्कूल वर्दी की राशि ख्.फ्स्त्र करोड़ रुपये करनाल जिले को उपलध करवाई गई है जबकि सबसे कम राशि रोहतक जिले को ६.५४ लाख रुपये उपलध कराई है। जींद जिला को यह राशि २१६ स्कूलों के लिए एक करोड़ २५ लाख २०० रुपये उपलध हुई है। जिससे लगाग २५,६२८ छात्र लाभांवित होंगे। सबको मिले शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए सर्वशिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल वर्दी उपलध करवाई जाती है। यह स्कूल वर्दी पहली से आठवीं कक्षा तक कव् छात्रों को दी जाती है। सभी वर्ग की छात्राओं सहित एससी व बीपीएल कैटेगरी कव् छात्रों को भी स्कूल वर्दी उपलध करवाई जाती है। निदेशालय द्वारा छात्रछात्राओं को स्कूल वर्दी उपलध करवाने के लिए करोड़ों की ग्रांट जारी कर दी है। प्रदेश कव् प्रत्येक जिले में स्कूल व छात्रों की संチया के तहत यह राशि स्कूल प्रबंधन समितियों खाते में जमा कराई गई है।
किसको कितनी मिली राशि

अंबाला को १.३२ करोड़, भिवानी को ख्.फ्क् करोड़, फरीदाबाद को १.४६ करोड़, फतेहाबाद को ३४.४८ लाख, गुड़गांव को ९८.२८ लाख, हिसार को २.९ करोड़, झज्जर को ४५.२६ लाख, जींद को १.२५ करोड़, कैथल को क्.फ्ब् करोड़, करनाल को २.३७ करोड़ रुपये मिली है। इसी तरह अन्य जिलों में स्कूलों तथा बच्चों की संチया के आधार पर राशि उपलध करवाई गई।
सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना संयोजक भीमसेन भारद्वाज ने बताया कि जिले में योजना का लाभ २१६ स्कूलों के लगभग २५६२८ बच्चों को मिलेगा। निदेशालय से प्राप्त राशि को स्कूल प्रबंधक कमेटियों को उपलध करवा दिया गया है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होते ही छात्रों को वर्दियां दिलवा दी जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...