जींद। ाींदवाला मुतिधाम कल्याण साा के तत्वाधान में रविवार को मुक्तिधाम में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा के प्रधान सियाराम शर्मा व महासचिव नारायण अत्री ने कहा कि मुक्तिधाम में मृतकों को जलाने से पर्यावरण प्रदूष्ति होता है। इसलिए मुक्तिधान में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रत्येक व्यति को पौधे लगाने चाहिए। हमें अपने जीवन में वृक्षों से कुछ सीख लेनी चाहिए। जिस प्रकार वृक्ष बिना किसी स्वार्थ के फल व छाया प्रदान करते है। उसी प्रकार हमें भी निस्वार्थ होकर अपने जीवन को दूसरों के प्रति समर्पित कर देना चाहिए, ताकि आने वाले समय हमें किसी प्रकार का कोई प्रश्न न कर सके। जिसका जवाब देना हमारव् लिये मुश्किल हो जाए। सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि पौधा लगाने से काम समाप्त नहीं हो जाता। जब तक पौधा पेड़ का रूप नहीं ले लेता, तब तक उसकी देチाााल जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाकर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आज पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हर वर्ग के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रत्येक विनार्थी को चाहिए कि वह अपने जन्मदिवस पर एकएक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। संस्था सदस्यों ने मुक्ति धाम में पौधा रोपण किया और उनकी सेवा करने का प्रण लिया। इस मौके पर धर्मपाल बैनीवाल, हरीश कपूर, जितेंद्र बांगड़, राकेश बंसल, प्रवीण कुमार, लाकेश ढांडा, रमेश शर्मा, नरेश सोनी, आजाद वर्मा आदि मौजूद थे।
Sunday, 1 July 2012
मुक्तिधाम में हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने का आह्वान
जींद। ाींदवाला मुतिधाम कल्याण साा के तत्वाधान में रविवार को मुक्तिधाम में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा के प्रधान सियाराम शर्मा व महासचिव नारायण अत्री ने कहा कि मुक्तिधाम में मृतकों को जलाने से पर्यावरण प्रदूष्ति होता है। इसलिए मुक्तिधान में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रत्येक व्यति को पौधे लगाने चाहिए। हमें अपने जीवन में वृक्षों से कुछ सीख लेनी चाहिए। जिस प्रकार वृक्ष बिना किसी स्वार्थ के फल व छाया प्रदान करते है। उसी प्रकार हमें भी निस्वार्थ होकर अपने जीवन को दूसरों के प्रति समर्पित कर देना चाहिए, ताकि आने वाले समय हमें किसी प्रकार का कोई प्रश्न न कर सके। जिसका जवाब देना हमारव् लिये मुश्किल हो जाए। सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि पौधा लगाने से काम समाप्त नहीं हो जाता। जब तक पौधा पेड़ का रूप नहीं ले लेता, तब तक उसकी देチाााल जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाकर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आज पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हर वर्ग के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रत्येक विनार्थी को चाहिए कि वह अपने जन्मदिवस पर एकएक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। संस्था सदस्यों ने मुक्ति धाम में पौधा रोपण किया और उनकी सेवा करने का प्रण लिया। इस मौके पर धर्मपाल बैनीवाल, हरीश कपूर, जितेंद्र बांगड़, राकेश बंसल, प्रवीण कुमार, लाकेश ढांडा, रमेश शर्मा, नरेश सोनी, आजाद वर्मा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment