Sunday, 1 July 2012

फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर चार लाख हड़पे आरटीओ लर्क, नोटरी पलिक सहित आठ नामजद बुलेरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाया ट्रांसफर


जींद। फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाने तथा चार लाख रुपये की राशि हड़पने और जान से मारने की धमकी देने पर शहर थाना पुलिस ने आरटीओ आफिस के लर्क, नोटरी पलिक, स्टांप विक्रेता सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में チयानत व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। गांव निडाना निवासी कृष्ण ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  १८ जनवरी २०११ को गांव मनोहरपुर निवासी विनोद, संजय ने उसके नाम से फर्जी एग्रीमेंट तैयार करवा शिकायतकर्ता की बुलेरो गाड़ी एचआर ५६९९४२ का रजिस्ट्रेशन दूसरव् व्यक्ति के नाम करवा दिया और उसके चार लाख रुपये की राशि को हड़प गए। एग्रीमेंट के शपथ पत्रों को नरवाना के स्टांप विक्रेता किताब सिंह से फर्जी नाम पर खरीदा गया था। फर्जी व्यक्ति ने ही नरवाना के नोटरी पलिक सुशील कुमार के सामने हस्ताक्षर किए थे। जिसमें अलेवा निवासी बिजेंद्र, शिव कालोनी निवासी पे्रेमो तथा आरटीओ कार्यालय के लर्क ने मिल कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जब उसने  अपनी राशि चार लाख रुपये वापस मांगी तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर गांव मनोहरपुर निवासी विनोद, संजय, अलेवा निवासी विजेंद्र, बलराज, शिव कालोनी निवासी प्रेमो देवी, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी संदीप, नारनौंद निवासी सुनील, नोटरी पलिक सुशील कुमार, स्टांप विक्रेता किताब सिंह, आरटीओ कार्यालय के लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में チयानत व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...