Monday, 2 July 2012

धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरतार १५ लाख रुपये की राशि हड़पने का आरोप


जींद। शहर थाना पुलिस ने जमीन का सौदा कर रजिस्टरी न करवाने तथा अग्रिम पेशगी १५ लाख रुपये की राशि हड़पने के दो आरोपियों को गिरतार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अमरव्हड़ी निवासी रविंद्र ने गत २१ जून को शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गांव के ही बीरसिंह सहित व उसके परिवार के सदस्यों के साथ १२ कनाल जमीन का सौदा किया था। गत १८ अप्रैल को १५ लाख रुपये की अग्रिम राशि याने के तौर पर दी थी। सौदा करते समय जमीन रजिस्टरी का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन निर्धारित समयाविधि में बीरसिंह व उसके परिवार के सदस्यों ने जमीन की रजिस्टरी को नहीं करवाया और न ही याने के तौर पर ली गई १५ लाख रुपये की राशि को वापस लौटाया। पुलिस ने रविंद्र की शिकायत पर गांव अमरव्हड़ी निवासी बीरसिंह, सुलतान सिंह, राजकुमार, धर्मबीर, महावीर, ईश्र्वर के खिलाफ अमानत में チयानत, धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने रविवार रात को बीरसिंह, सुलतान को उनके ठिकाने से गिरतार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...