जींद। जब लगन हो सच्ची और कुछ करने का हो जज्बा, कामयाबी खुद उसके पास आती है। यही कुछ कर दिखाया जींद के गांव किनाना निवासी व ईफा कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले रहे मनीष् जांगड़ा ने। उन्होंने हरियाणा पीएमटी के बीसीए वर्ग में सोमवार को घोष्ति हुए परीक्षा परिणाम में हरियाणा में टॉप कर जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनीष् को पूरी उमीद है कि एआईएमएस के १५ जुलाई को आने वाले परीक्षा परिणाम में भी वो अच्छे अंक प्राप्त करव्ंगे। मंगलवार को दिन भर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव किनाना निवासी मनीष् जांगड़ा के पिता राजकुमार जांगड़ा बिजली निगम में बतौर फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां सुनीता देवी घर पर ही रह कर परिवार को संभालती हैं। मनीष ने गोपाल स्कूल से दसवीं कक्षा ८९ प्रतिशत अंक से प्राप्त की। जबकि बारहवीं की परीक्षा एसडी स्कूल से ९३ प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त की। मनीष् ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना आईएएस बन कर देश की सेवा करना है और उसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने पीएमटी की परीक्षा में दिनरात मेहनत कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। उन्होंने १४ से १५ घंटे तक पढ़ाई की। साथ ही समसामायिक विष्यों पर जानकारी के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ते रहे। साधारण परिवार में जन्मे मनीष् का पीएमटी में प्रदेश में प्रथम रहने के बाद अगला इंतजार एस के परिणाम का है जहां उन्होंने पिछले दिनों परीक्षा दी थी और इस परिणाम से उत्साहित मनीष् को उमीद है कि एस में भी वह टॉप टेन में रहेंगे।
Tuesday, 3 July 2012
मनीष् ने हरियाणा पीएमटी बीसीए वर्ग में प्रदेश में टॉप किया दिनभर लगा रहा मनीष् के घर बधाई देने वालों का तांता
जींद। जब लगन हो सच्ची और कुछ करने का हो जज्बा, कामयाबी खुद उसके पास आती है। यही कुछ कर दिखाया जींद के गांव किनाना निवासी व ईफा कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले रहे मनीष् जांगड़ा ने। उन्होंने हरियाणा पीएमटी के बीसीए वर्ग में सोमवार को घोष्ति हुए परीक्षा परिणाम में हरियाणा में टॉप कर जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनीष् को पूरी उमीद है कि एआईएमएस के १५ जुलाई को आने वाले परीक्षा परिणाम में भी वो अच्छे अंक प्राप्त करव्ंगे। मंगलवार को दिन भर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव किनाना निवासी मनीष् जांगड़ा के पिता राजकुमार जांगड़ा बिजली निगम में बतौर फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां सुनीता देवी घर पर ही रह कर परिवार को संभालती हैं। मनीष ने गोपाल स्कूल से दसवीं कक्षा ८९ प्रतिशत अंक से प्राप्त की। जबकि बारहवीं की परीक्षा एसडी स्कूल से ९३ प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त की। मनीष् ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना आईएएस बन कर देश की सेवा करना है और उसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने पीएमटी की परीक्षा में दिनरात मेहनत कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। उन्होंने १४ से १५ घंटे तक पढ़ाई की। साथ ही समसामायिक विष्यों पर जानकारी के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ते रहे। साधारण परिवार में जन्मे मनीष् का पीएमटी में प्रदेश में प्रथम रहने के बाद अगला इंतजार एस के परिणाम का है जहां उन्होंने पिछले दिनों परीक्षा दी थी और इस परिणाम से उत्साहित मनीष् को उमीद है कि एस में भी वह टॉप टेन में रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...

-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment