Sunday, 1 July 2012

मकसद एक, निमंत्रण दो एक निमंत्रण महिला ग्राम सभा बीबीपुर का दूसरा निमंत्रण रामराये नौगामा खाप का ७० खापों को निमंत्रण भेजा, ३० को दिया जाएगा व्यक्तिगत रूप से १४ जुलाई की खाप पंचायतों की बैठक की तैयारी जोरों पर


जींद। आईटी विलेज गांव बीबीपुर में १४ जुलाई को कन्या भ्रूण हत्या मुद्दे को लेकर आयोजित होने वाली खाप पंचायतों को दोदो निमंत्रण पत्र भेजा जा रहे हैं। एक निमंत्रण पत्र गांव बीबीपुर की महिला ग्राम सभा की तरफ से भेजा जा रहा है तो दूसरा निमंत्रण पत्र रामराये, नौगामा खाप द्वारा भेजा जा रहा है। रामराये नौगामा खाप के चौधरियों का कहना है कि बीबीपुर की महिलाएं समाज उत्थान में सहयोग दे रही हैं और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं। समाज सुधार में जुटी महिलाओं की खाप पंचायतें हर संभव सहायता करव्ंगी। नौगामा खाप चौधरियों का कहना है कि खाप अपने स्तर पर दूसरी खापों को मुहिम से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। दूसरी खापों में यह ाी भ्रम न रहे कि अकेली ग्राम सभा की महिलाएं ही महापंचायत को बुला रही हैं। रामराये नौगामा खाप के चबूतरव् से हरियाणा समेत दिल्ली राजस्थान व उारप्रदेश में लगभग सौ खाप प्रतिनिधियों को महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। लगभग ७० खापों को डाक के माध्यम से पत्र भेज दिए गए हैं। जबकि ३० खापों को पत्र भेजने की प्रकिया जारी है। कुछ खाप वतपे जींद जिले के सीमाओं से ही सटे हुए हैं। जिनको निमंत्रण पत्र व्यक्तिगत रूप से मिल कर दिया जाएगा। इनको निमंत्रण देने के साथ यह भी अनुरोध किया जाएगा कि १४ जुलाई की बैठक के लिए नौगामा खाप का हाथ बंटवाएं। योंकि बैठक महिलाओं के साथसाथ नौगामा खाप भी बुला रही हैं। बाहर से आने वाले चौधरियों की आवभगत नौगामा खाप को करनी है। नौगामा खाप की सोच है कि  जींद व आसपास की खापों को आमंत्रण व्यक्तिरूप से मिलकर दिया जाए और १४ जुलाई के लिए वे सहयोग करव्ं। ऐसा अनुरोध भी उनसे किया जाए।

रामराये नौगामा खाप के प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि नौगामा खाप सभी खापों को १४ जुलाई को गांव बीबीपुर में हो रही महापंचायतको लेकर अलग से निमंत्रण भेज रही है। गांव बीबीपुर की महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जो महापंचायत बुलाई है उसमें सभी खापों के चौधरी मौजूद रहें और महिलाओं का हौंसला बढ़े कि खाप मुखिया अच्छे कार्य के लिए उनके साथ खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...