Sunday, 10 June 2012

रंजिशन हुई थी खाद बीज विक्रेता की हत्या मारपीट का बदला लेने के लिए की गई थी हत्या पुलिस ने हत्यारोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया




जींद। उचाना मंडी में तीन दिन पहले हुई खाद बीज विक्रेता राजपाल उर्फ पाली की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने राजपाल की हत्या के मामले में तीन बदमाशों को अदालत से प्रोटेशन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। नरवाना सदर पुलिस ने शनिवार अल सुबह मुठभेड़ के बाद लूट की योजना बनाते तीनों बदमाशों को गिरतार किया था। उचाना निवासी खाद बीज विक्रेता राजपाल उर्फ पाली की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने गांव कापड़ो निवासी सुरव्ंद्र उर्फ कैरा, संजय तथा राजू को अदालत से प्रोटेशन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को शनिवार सुबह गांव सच्चाखेड़ा के निकट लूट की योजना बनाते समय मुठभेड़ के बाद गिरतार किया था। पुलिस ने तीनों के कजे से दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस तथा एक रॉड को बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि मृतक खाद बीज विक्रेता राजपाल उर्फ पाली मूलतः गांव कापड़ो का रहने वाला था। वर्ष् २००५ में लेनदेन के विवाद के चलते राजपाल व उसके साथियों ने सुरव्ंद्र उर्फ कैरा की पिटाई की थी। जिसके बाद से सुरव्ंद्र उर्फ कैरा उससे रंजिश रखे हुए था। राजपाल की हत्या के लिए उसने गांव के ही संजय तथा राजू के साथ मिल कर योजना बनाई। शुक्रवार शाम को राजपाल जब दुकान में बैठा सुस्ता रहा था तो उसी दौरान सुरव्ंद्र व उसके साथियों ने राजपाल की गोली मार कर हत्या कर दी। फिर हवाई फायर करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद रात को उन्होंने शराब पी और फिर गांव सच्चाखेड़ा के निकट राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। उसी समय मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरतार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गांव सच्चाチोड़ा के पास लूट की योजना बनाते गिरतार किए गए तीनों बदमाशों ने खाद बीज विक्रेता राजपाल की हत्या को कबूल किया है। तीनों बदमाश तथा मृतक गांव कापड़ो के रहने वाले हैं। जिनके बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...