नरवाना। इब हारी बांगर की छोरी चीन में १६ से २२ जून तक होने वाली तीसरी एशियन गेस हैंडबाल प्रतियोगिता में अपनी ताकत का लोहा मनवाएंगी। टीम की कमान कुमारी सोनिया को सौंपी गई है। सोनिया फिलहाल खिलाड़ी कोटे से मधुबन में पुलिस की ट्रेनिंग ले रही है। सोनिया के अलावा दूसरी खिलाड़ी स्थानीय कमला मैमोरियल राजकीय कॉलेज अंतिम वर्ष् की छात्रा कुमारी रीतू है। चीन में आयोजित तीसरी एशियन गेस के लिए चुनी गई भारतीय हैंडबाल टीम में चार खिलाड़ी हरियाणा से हैं। जिसमें भारतीय टीम की कप्तान सोनिया तथा कुमारी रीतू नरवाना की रहने वाली हैं। जिला हैंडबाल महासचिव जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि सोनिया तथा रीतू के अलावा भारतीय टीम में गुरमेल सिरसा से तथा सविता भिवानी जिले से संबंधित है। चयनित हरियाणा की चारों महिला खिलाड़ी गत वर्ष् भी एशियन गेस में भाग ले चुकी हैं। चीन में होने वाले एशियन गेस की तैयारियों के लिए टीम की महिला खिलाड़ियों ने अमृतसर में छह माह का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने बताया कि सोनिया पिछले चार साल से हरियाणा हैंडबाल टीम की कप्तान है और कुमारी रीतू राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता है। काबिलेगौर है कि अप्रैल माह में केरल में आयोजित त्त्वीं राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में हरियाणा चैपियन बना था। इसके अलावा गौरव की बात यह भी है कि नरवाना के छह हैंडबाल खिलाड़ी चंद्रेश, रिपी, काजल, अनुमीत, अशोक व हैप्पी बैंकाक, चाईना, कैमरून व स्वीडन में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके हैं।
भारतीय टीम में चार हरियाणा की महिला खिलाड़ियों का चयन होने पर खिलाड़ियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों को हरियाणा राज्य हैंडबाल संघ के प्रधान जयप्रकाश, वरिष्ठ उपप्रधान मोहमद शाईन, हरियाणा ओलपिक संघ के अध्यक्ष पीवी राठी एवं निदेशक खेल एवं यवा कार्यक्रम विभाग ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment