सुभाष नगर स्थित चौड़ी गली के बाशिंदे पिछले डेढ़ माह से सीवर ओवरफ्लो होने से काफी परेशान हैं। समस्या के निदान के लिए लोग पार्षद तथा अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई निदान नहीं किया गया है। सीवर के गंदे पानी से कालोनी में बीमारिया फैलने का खतरा पैदा हो गया है। बुधवार को कालोनी के एक मकान में गंदे पानी से साप भी निकल आया।
कालोनी वासियों ने चेतावनी दी कि सीवर ओवरफ्लो समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे रोड जाम करने को बाधित होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सुभाष नगर स्थित चौड़ी गली में पिछले एक माह से सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गली में जमा हो गया है। सीवर साफ करवाने के लिए कालोनी वासी जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। चौड़ी गली निवासी सुभाष, रवि, संजय मित्तल, नितिन, सुमित, कश्मीरी लाल ने बताया कि पिछले एक माह में से उनके मकानों के आगे सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गली में जमा है, जिसके चलते गली से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
गली में गंदा पानी रहने से उत्पन्न होने वाली बदबू से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। मच्छरों की भरमार होने के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। गली में हमेशा पानी खड़ा रहने के कारण उनके मकानों को भी खतरा हो गया है।
इससे सारा गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है। इससे कालोनी के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सीवर ओवरफलो होने से सारा पानी गली में एकत्रित हो गया है। इससे पैदल चलने वालों के साथ-साथा वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बुधवार को तो गंदे पानी से एक साप भी उनके घर में घुस आया, जिससे वे अब भय के साये में रह रहे है। सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा गली से पानी की निकासी के लिए नगर पार्षद के अलावा प्रशासन के आला-अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया।
उन्होंने मांग की कि गली में गंदे पानी की तुरंत निकासी कराई जाए और समस्या का तुरंत समाधान कराया जाए। 24 घटे में पानी निकासी का प्रबंध नहीं किया गया तो वे जाम लगाने को मजबूर होंगे।
No comments:
Post a Comment