Tuesday, 19 June 2012

नांदेड़ एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत, दूसरा घायल


रेलवे जंक्शन के पास मंगलवार अल सुबह दिल्ली से पंजाब जा रही नादेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दूसरा यात्री घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने मृतक यात्री के शव तथा घायल यात्री को अस्पताल पहुचाया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जान-बुझकर चलती ट्रेन से धक्का दिया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हांसी के प्रेम नगर निवासी मुकेश, सैनीपुरा निवासी रामनिवास, राजू, सोनू तथा एक अन्य के साथ कार्य के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली गए हुए थे। रात को नादेड़ एक्सप्रेस से पंजाब की तरफ जा रहे थे। जींद रेलवे जंक्शन के पास मुकेश तथा रामनिवास चलती रेलगाड़ी से अचानक नीचे गिर गए। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर मुकेश की पहचान संभव हो पाई।
इस आधार पर रेलवे पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक के भाई टीनू ने बताया कि मुकेश गाड़ियों के फाइनेंस का काम करता था। गाड़ी के कागजातों के सिलसिले में वह कुछ लोगों के साथ दिल्ली गया था। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई को षड्यंत्र के तहत धक्का देकर नीचे गिराया गया है। मुकेश के साथ गए राजू, सोनू तथा एक अन्य व्यक्ति ने घटना के बारे में न तो परिजनों को बताया और न ही पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। घटना के बाद से मुकेश के साथ गए तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...