जींद। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में जींद जिला में रचे सफलता के इतिहास की गूंज अब विदेशों में भी सुनाई देगी और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाएगा। रक्तदान के क्षेत्र में जींद जिला देश ही नहीं बल्कि पूरव् विश्र्व में रोल मॉडल बनकर उभरा है। जिला की तर्ज पर पूरव् राष्ट्र में रणनीति तैयार कर रक्तदान अभियान को जनजन तक पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया वीरवार को विश्र्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय एक होटल में आईएसबीटीआई तथा भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित बतौर मुチयअतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जींद जिलावासियों के लिए यह गर्व की बात है कि आज जिला की तर्ज पर पूरव् देश के लिए रक्तदान के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए उन्होंने जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस अभियान को विश्र्व स्तर तक पहुंचाने के लिए सकारात्मक सोच के व्यक्ति आगे आएं हैं। उन्होंने इस अवसर पर इलेट्रोनिक रक्तदाता डायरव्टरी का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही भारत देश यह सेवा प्रदान करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के आरंभ होने से जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त रक्त सहजता से उपलध करवाया जा सकेगा। अब प्रत्येक पंजीकृत रक्त बैंक में यह सुविधा शुरू हो गई है। कोई भी व्यक्ति आवश्यकता अनुसार लड ग्रूप प्राप्त करने के लिए लड बैंक से इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। योंकि प्रत्येक बैंक में इलेट्रोनिक रक्तदाता डायरव्टरी उपलध रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला में फिलहाल इस सेवा से एक लाख ब्० हजार रक्तदाताओं को जोड़ा जा चुका है। जिनके संबंध में पर्याप्त जानकारी इस सेवा से ली जा सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी एक वर्ष् में जिला में रक्तदाताओं की संチया क्भ् लाख को पार कर जाएगी। ऐसे में बढ़ती रक्तदाताओं की संチया को देखते हुए आगामी अढ़ाई वर्ष् में इस सेवा से एक करोड़ रक्तदाता जुड़ने की भी संभावना है। ऐसी सूरत में देश में मरीज रक्त का इंतजार नहीं करव्गा बल्कि सुरक्षित रक्त मरीज का इंतजार करव्गा। उन्होंने विश्र्वास जताया कि जिस प्रकार से इस वर्ष् यह विश्र्व रक्तदाता दिवस कोरिया में मनाया जा रहा है,उसी प्रकार आगामी वर्ष् हिंदुस्तान में मनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए हरव्क उस व्यक्ति को आगे आना होगा, जो देश के लिए कुछ ना कुछ सकारात्मक करना चाहता हो।
उन्होंने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में अब तक पूरे विश्र्व में रची गई सफलताओं के आधार पर मैसिको देश में क्० जुलाई को एक समेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे विश्र्व से पांच सफलताओं की कहानियों को ायां किया जाएगा। इस समेलन में एक सफलता की कहानी जींद जिला की भी चुनी गई है, इसको बयां करने के लिए जिला के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया को बुलाया गया है। कार्यक्रम में रक्तदान शिविरों में सराहनीय कार्य करने वाले संस्थाओं, ख्० या इससे अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को, रक्तदान शिविरों के आयोजन में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को समानित किया गया। इस मौके पर रव्डक्रास सचिव रणदीप श्योकंद, उपायुक्त की धर्मपत्नी डा. किरण チयालिया, अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मलहान, एसडीएम दलबीर सिंह, डा. श्र्वेता जैन, डा. शशि शर्मा, डा. जेके मान, सिविल सर्जन डा. राजेंद्र सिंह ,मोनिका जैन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment