Sunday, 10 June 2012

धातू के कड़ों को सोने का बता स्वर्णकार को ठगा अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


जींद। धातू के कड़ों पर सोने के पानी की परत चढ़ा कर स्वर्णकार को बेच कर उसे ठगने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने स्वर्णकार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में チयानत तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
स्वर्णकार रवि वर्मा ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि पांच दिसंबर २०११ को वह अपने मेन बाजार स्थित आभूष्णों की दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान आशरी गेट निवासी परमेंद्र तथा वीरव्ंद्र उसके पास आए और उन्होंने दो सोने के कड़े बता कर उसे बेच दिया। जब उसने कड़ों को भट्ठी पर गलाया तो कड़े सोने के न होकर किसी धातू के निकले। कड़ों पर सोने का लेप चढ़ाया गया था। जब उसने दोनों को कड़े सोने के न होकर किसी धातू के बताए और उस से ली गई राशि वापस देने के लिए कहा तो उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए शहर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर शहर थाना पुलिस ने परमेंद्र तथा वीरव्ंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में チयानत तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...