Wednesday, 20 June 2012

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औषधालय पर मारा छापा


 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपायुक्त के निर्देश पर विद्यापीठ मार्ग पर स्थित एक औषधालय पर छापा मारा। टीम द्वारा डिग्री, लाइसेंस व अन्य प्रमाण पत्र मांगे जाने पर डॉक्टर कुछ नहीं दिखा सका। इससे टीम ने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश की है।
जिला उपायुक्त डॉ. युद्धवीर ख्यालिया को जींद निवासी शिवदर्शन ने शिकायत दी थी कि विद्यापीठ मार्ग पर स्थित ओम स्वास्थ्य केंद्र का संचालक संदीप बिना डिग्री के काम कर रहा है। यही नहीं वह पैसे भी ज्यादा लेता है और वह झोलाछाप डॉक्टर है। इस मामले में जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की।
इसमें डिप्टी सिविल सर्जन जींद डॉ. सतीश सुलेख, जिला औषधि नियंत्रक डॉ. सुरेश चौधरी तथा आयुर्वेदिक दवा निरीक्षण अधिकारी डॉ. रामनिवास शामिल किए गए। बुधवार दोपहर को यह टीम विद्यापीठ मार्ग पर स्थित प्रो. ओम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने यहां पर मौजूद डॉ. संदीप से डिग्री, लाइसेंस तथा अन्य कागजातों की मांग की, लेकिन संबंधित डॉक्टर कुछ नहीं दिखा सका। केंद्र की जांच करने पर यहां पर छह प्रकार की दवाइयां भी मिली। डॉ. संदीप की मौजूदगी में सभी दवाइयों को कब्जे में ले लिया गया। आयुर्वेदिक दवा निरीक्षण अधिकारी डॉ. रामनिवास ने संबंधित डॉक्टर संदीप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश की है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सतीश सुलेख ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...