जींद। रिश्ता टूटने से आहत एक युवक ने अपनी प्रेमिका के मकान के सामने गांव बीबीपुर पहुंच जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की जेब से आर्टीफिशियल मंगलसूत्र तथा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी चल अचल संपाि तथा अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को बेच कर उसकी राशि प्रेमिका को देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका के मौसा तथा मौसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
गांव रधाना निवासी जसबीर (२९) ने रविवार दोपहर को गांव बीबीपुर पहुंच कर एक मकान के सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जसबीर को गांीर हालात में ग्रामीणों द्वारा सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ।
इसके अलावा जेब से उसकी प्रेमिका के फोटो तथा एक आर्टीफिशियल मंगलसूत्र भी बरामद हुआ। सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका के प्रति गिला शिकवा लिखा गया था और साथ ही मार्मिक अपील भी की गई थी। सुसाइड नोट में उसकी प्रेमिका के मौसा हिसार निवासी वीरव्ंद्र तथा मौसी को रिश्ता तोड़ने के लिए जिमेदार माना गया है। मार्मिक अपील में अपनी जमीन जायदाद, शरीर के महत्वपूर्ण अंग किडनी, आंख, निकलवा कर बेचने के बाद उससे इकट्ठी राशि को अपनी प्रेमिका के नाम करने के लिए कहा गया है।
मृतक के पिता किताब सिंह ने बताया कि जसबीर का लगभग १५ दिन पहले रिश्ता गांव बीबीपुर निवासी एक युवती के साथ हुआ था। दोनों एक दूसरव् को चाहते थे। लेकिन युवती के मौसामौसी ने उनका रिश्ता तुड़वा दिया। उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे को युवती के मौसामौसी ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने किताब सिंह की शिकायत पर मौसा हिसार निवासी वीरव्ंद्र तथा उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हिसार निवासी वीरव्ंद्र तथा उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट व अन्य सामान को कजे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment