धोखे से जमीन नाम करवाकर सौदे की राशि न देने पर पुलिस ने बाप-बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुरड़ निवासी जागीर सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वर्ष 2008 में भगवान सिंह ने उसकी छह मरले जमीन का सौदा किया था। भगवान सिंह ने उसे धोखे में रखकर खाली कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर उसकी छह मरले जमीन को अपने बेटे रमेश चंद्र के नाम करा लिया। इसमें गाव के ही राकेश ने दोनों बाप-बेटों का सहयोग किया जबकि भगवान सिंह ने जमीन के सौदे की एवज में उसे कुछ भी नहीं दिया और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब उसने जमीन छोड़ने के लिए कहा तो उसने जमीन पर मलकियत होने का दावा किया और जमीन छोड़ने से मना कर दिया। अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुरड़ निवासी भगवान सिंह, उसके बेटे रमेश चंद और राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment