Wednesday, 20 June 2012

बाप-बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

धोखे से जमीन नाम करवाकर सौदे की राशि न देने पर पुलिस ने बाप-बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुरड़ निवासी जागीर सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वर्ष 2008 में भगवान सिंह ने उसकी छह मरले जमीन का सौदा किया था। भगवान सिंह ने उसे धोखे में रखकर खाली कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर उसकी छह मरले जमीन को अपने बेटे रमेश चंद्र के नाम करा लिया। इसमें गाव के ही राकेश ने दोनों बाप-बेटों का सहयोग किया जबकि भगवान सिंह ने जमीन के सौदे की एवज में उसे कुछ भी नहीं दिया और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब उसने जमीन छोड़ने के लिए कहा तो उसने जमीन पर मलकियत होने का दावा किया और जमीन छोड़ने से मना कर दिया। अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुरड़ निवासी भगवान सिंह, उसके बेटे रमेश चंद और राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...