जींद। दूसरव् राज्यों से विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये ऐंठने वाली संचालिका के खिलाफ सोमवार को पीड़ित छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित लोगों ने सेंटर संचालिका के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की और सेंटर बंद करवाने तथा उनके रुपये वापस लौटाने की मांग की। बाद में सभी लोगों ने लघु सचिवालय पहुंचकर मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरव्ंद्रपाल को सौंपा।
|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को मामले की शिकायत देते पीड़ित छात्रों के अभिभावक। |
हाऊसिंग बोर्ड स्थित बीसीएमईटी शिक्षण संस्थान संचालिका शशिप्रभा त्रिपाठी द्वारा दूसरव् राज्यों से विभिन्न शैक्षणिक कोर्स करवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने पर पीड़ित छात्र तथा उनके अभिभावक शिक्षा बचाओ समिति के तत्वाधान में जाट धर्मशाला में में एकत्रित हुए। डा. पवन आर्य ने कहा कि बीसीएमईटी शिक्षण संस्थान संचालिका शशिप्रभा त्रिपाठी द्वारा विभिन्न राज्यों से शैक्षणिक कोर्स करवाने के नाम पर शहर के छात्रों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। न तो छात्रों के कोर्स करवाए गए और न ही उनके रुपये वापस लौटाए गए। जब पीड़ित छात्र अपने अभिभावकों के साथ सेंटर संचालिका के पास रुपये वापस लेने गए तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतने तक की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि सेंटर संचालिका शशिप्रभा द्वारा जींद ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी छात्रों को दूसरव् राज्यों से शैक्षणिक कोर्स के नाम करवाने पर ठगा है। उन्होंने कहा कि सेंटर संचालिका के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मामले उजागर होने पर भी सेंटर संचालिका अभी भी सेंटर खोले हुए है और ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले छात्रों को झूठे सजबाग दिखा कर ठग रही है। उन्होंने मांग की कि सेंटर संचालिका को शीघ्र गिरतार किया जाए और छात्रों से ऐंठे गए रुपये वापस लौटाए जाएं। बाद में पीड़ित छात्र तथा अभिभावक सेंटर संचालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरव्ंद्रपाल को सौंपा। इस मौके पर रव्णूका शर्मा, बेअंत कौर, सोना देवी, सोनू, राजकुमार, महाबीर, विनोद, रोहताश जुलाना, नरव्श, श्रीभगवान, अनिल, संदीप, त्रिलोक शर्मा, गुलाब सिंह, जितेंद्र अहलावत सहित कई अन्य मौजूद थे।
बॉस के लिए
|
लघु सचिवालय में मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपते पीड़ित छात्रों के अभिभावक। |
काबिलेगौर है किपटियाला चौक निवासी सुरव्ंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने बीसीएमईटी शिक्षण संस्थान संचालिका शशिप्रभा त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गालीगलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया हुआ है। सुरेन्द्र ने आरोप लगाया था कि उसने अपने दोस्त की बेटी के बीएड में दाखिला करवाने की एवज में ६५ हजार रुपये दिए थे। सुरव्ंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज होते ही सेंटर संचालिका के खिलाफ अन्य मामले उजागर होने शुरू हो गए हैं।
बॉस के लिए
जींद विकास मंच के संयोजक डा. डीपी जैन ने जाट धर्मशाला में पहुंच कर शिक्षा बचाओ समिति का समर्थन किया और सेंटर संचालिका को शीघ्र गिरतार करने की मांग की। उनके साथ सुभाष् कौशिक, राधेश्याम, कृष्ण आर्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment