Thursday, 28 June 2012

हेल्थ कार्ड से संवरेगी बच्चों की सेहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी किया गया है प्रोफोर्मा डा. रमेश पांचाल को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया अभियान के तहत आयुष् विभाग की ली जा रही है मदद


कुलदीप सिंह 
जींद। स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा बच्चों की सेहत को संवारने कव् लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पहली कक्षा से लेकर क्ख्वीं कक्षा तक कव् बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके लिए बाकायदा स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा सेहत जांच का प्रोफार्मा भी जारी किया गया है। जिला में डा. रमेश पांचाल को अाियान का नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए आयुष् विभाग की भी मदद ली जा रही है।

इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना कव् तहत प्रदेश भर कव् सभी जिलों में १८ वर्ष् तक के बच्चों कव् स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी। मेडिकल जांच के दौरान आंगनबाड़ी कव्ंद्र व स्कूलों में बच्चों कव् सेहत की जांच की जाएगी। अभियान के तहत आंगनबाड़ी कव्ंद्रों पर पल रहे बच्चों, प्राथमिक विनालयों में पढ़ने वाले छह से १२ वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके बाद क्क् से क्ब् व क्ब् से क्त्त् साल तक कव् बच्चों कव् सेहत की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा दिए गए प्रोफार्मा में बच्चे की स्वास्थ्य से संबंधित हर जानकारी दर्ज कराई जाएगी।  जांच पूरी होने कव् बाद शिक्षक व चिकित्सा अधिकारी इस पर हस्ताक्षर करेंगे। हेल्थ कार्ड कव् आधार पर ही बच्चे का उपचार संभव हो सकव्गा। अभियान के दौरान लड़कियों से सेहत का सवाल शिक्षिका पूछेंगी।
चिकित्सकों की टीम करेगी जांच
सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला में इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना कव् तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है। डा. रमेश पांचाल को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आयुष् विभाग के चिकित्सक भी अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। जांच के दौरान चिकित्सक अपने अपने क्षेत्र में मौकव् पर चेकअप कर बच्चों को सलाह देंगे। गंभीर बीमारी होने की स्थिति में चिकित्सक उसे नजदीकी कव् अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...