हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राजपाल श्योकंद की अध्यक्षता में चल रहा उपवास बुधवार को समाप्त हो गया। उपवास के समापन पर एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री के चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि पहले से कार्यरत मास्टर्स पर पदोन्नति में अंकों की शर्त न थोपी जाए।
ज्ञापन में मांग की गई कि नए सेवा नियम अधिसूचित होने की तिथि से पहले मौजूद रिक्तियों पर सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था के अनुसार नए सेवा नियम न थोपे जाए। ज्ञापन में कहा गया कि विभाग के प्रस्ताव व सरकार के फैसले के अनुसार सभी मिडिल स्कूल हेडमास्टर के पद हाई स्कूल हेडमास्टर के समकक्ष सृजित किए गए हैं। अंत: मिडिल स्कूल हेडमास्टर स्वत: द्वितीय श्रेणी में आता है। इन पदों को तृतीय श्रेणी में न डाला जाए। रिक्त पडे़ सभी हाई स्कूल हेडमास्टर के शीघ्र मास्टर वर्ग से पदोन्नति से भरे जाए। इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक, मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा, महेंद्र मलिक, सूरजभान गौतम, नरेंद्र शर्मा, सतबीर गोयत ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
No comments:
Post a Comment