Saturday, 9 June 2012

एटीएम कार्ड बदल ८६,३०० रुपये निकलवाए अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज


सफीदों। रव्लवे रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम केबिन में दो युवकों ने एक फौजी का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से ८६,३०० रुपये रुपये निकलवा लिए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव मलार निवासी सेना में कार्यरत धर्मबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एचडीएफसी बैंक का उपभोक्ता है। गत तीस मई को वह बैंक में आया था और उसने एटीएम कार्ड के माध्यम से कुछ राशि निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन तकनीकी खामी के कारण मशीन से पैसे नहीं निकले। एटीएम केबिन में खड़े दो युवकों ने सहायता के लिए उसका एटीएम  कार्ड ले लिया और पैसे निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन कार्ड से पैसे नहीं निकले। गत दिवस जब वह राशि निकलवाने के लिए बैंक के एटीएम में गया तो उसका पिन कोड गलत बताया। तीन बार पिन कोड गलत बताने का बाद एटीएम कार्ड लॉक हो गया। जिसकी शिकायत उसने बैंक प्रबंधक से की। जब उसने अपने खाते की जांच की तो उसके खाते से अलगअलग तारीखों में ८६,३०० रुपये गायब मिले। पुलिस ने धर्मबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...