जींद। गांव घिमाना के निकट सोमवार सुबह रोडवेज बस तथा बाइक के बीच हुई भिडंत में दो युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कजे में ले फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिसर हिसार निवासी नरव्ंद्र (१९) अपने चचेरव् भाई जयदीप (२३) का आईटीआई में दाखिला के सिलसिले में जींद आये हुए थे। जब दोनों बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे तो गांव घिमाना के निकट सामने से आ रहे भिवानी रोड़वेज की बस एचआर ६१ ए ५३२५ से सीधी बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी सुरव्ंद्र मोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया और शवों को कजे में ले सामान्य अस्पताल ले आये। दोनों युवकों के पास मिले कागजातों के आधार पर पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी।
मृतकों के ममेरव् भाई गांव रामगढ़ निवासी जितेंद्र ने बताया कि नरव्ंद्र लैश कंपनी गुड़गांव में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। जबकि जयदीप १२वीं पास कर जींद आईटीआई में दाखिला लेना चाहता था। सोमवार को दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक नरव्ंद्र के पिता रामदिया की शिकायत पर फरार रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
बास
जयदीप परिवार में सबसे बड़ा था और उसकी चार माह पहले मिर्जापुर निवासी सोनिया के साथ शादी हुई थी। जयदीप की मां की भी पहले मौत हो चुकी है। जयदीप की मौत ने उसके पिता रामनिवास तथा उसकी पत्नी सोनिया को तोड़कर रख दिया है। छोटे भाई सन्नी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार ऐसा या हुआ जिसके चलते उसके भाईयों की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment