Monday, 11 June 2012

सेंटर संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज दूसरव् राज्यों से कोर्स करवाने की एवज में ऐंठती थी रुपये शिकायतकर्ता को दिया फर्जी सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र


जींद। दूसरव् राज्यों से विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों के नाम पर छात्रों से रुपये ऐंठने तथा उनके ाविष्य से खिलवाड़ करने पर शहर थाना पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड स्थित बीसीएमईटी शिक्षण संस्थान की संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में チयानत, गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने के दो अलगअलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पटियाला चौंक निवासी सुरव्ंद्र ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष् २०११ में उसका संपर्क हाऊसिंग बोर्ड में बीसीएमईटी शिक्षण संस्थान की संचालिका शशिप्रभा त्रिपाठी से हुआ था। उसने बताया था कि वह दूसरव् राज्यों से विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाती है। जिसके चलते उसने अपने रिश्तेदार को जमू से बीएड करवाने के लिए कहा। जिसकी एवज में उसने ६५ हजार रुपये की राशि वसूली थी और बताया कि बीएड की रव्गूलर कक्षाएं उसके जींद संस्थान में लगेंगी। बीएड परीक्षा अप्रैल २०१२ में होने की बात कही गई थी। जब उसने अप्रैल माह में परीक्षा न होने पर शशिप्रभा त्रिपाठी से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतोष्जनक जवाा नहीं दिया। दबाव देने पर संचाािका ने जय हिंद शिक्षा महाविनालय, अमाह, जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) का सर्टिफिकेट दे दिया। जबकि उन्हें इस बारव् में कोई जानकारी नहीं दी गई। दोबारा जब वे शिक्षण संस्थान पहुंचे तो उन्हें विनार्थी कव् नाम से आमदार आंगनवाड़ी वर्करज टे्रनिंग इंसटीच्यूट सोपोर (कश्मीर)का पहचान पत्र थमा दिया गया। सुरव्ंद्र ने आरोप लगाया कि इंस्टीच्यूट संचालिका ने पहले तो फर्जी सर्टिफिकेट छात्र के नाम से जारी कर दिया। ऐतराज जताये जाने पर फिर उसी छात्र का कश्मीर के एक इंस्टीच्यच्ट में दाखिला दिखा कर पहचान पत्र जारी कर दिया। परीक्षा न होने पर जा उससे राशि मांगी गई तो उसने राशि लौटाने से मना कर दिया। शहर थाना पुलिस ने सेंटर संचालिका शशिप्रभा त्रिपाठी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, धोखाधड़ी, अमानत में チयानत, गाली गलौच करने, फोन पर गंदी भाष का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...