जींद। प्रदेश के स्कूलों में नवनियुक्त प्राचार्यों को स्कूल प्रबंधन और लीडरशीप मैनजमेंट का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग प्राचार्यों को जून माह में विशेष् ट्रेनिंग देगा। स्कूलों के प्राचार्यों के साथसाथ विभाग में ज्वाइन करने वाले लर्कों को भी कार्यालय से संबंधित वर्किंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह ट्रेनिंग हरियाणा इंस्टीच्यूट ऑफ पलिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा) गुड़गांव में दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनिंग इसी माह में दी जाएगी, लेकिन फिलहाल शेडयूल जारी नहीं किया गया है। ट्रेनिंग के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र क्रमांक क्म्/फ्ख्०क्ख्एचआरओ क्(फ्)भेजकर सूचित कर दिया है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी सभी प्राचार्यों तथा लर्कों को इसके बारव् में सूचित कर दिया गया है।
जिले के ख्स्त्र प्राचार्य तथा क्ख्फ् लर्क लेंगे टेनिंग
जींद जिले के स्कूलों में गत दिनों ख्स्त्र प्राचार्यों ने पदभार संभाल है। प्रदेशभर के कई स्कूलों में प्राचार्य के पद खाली पड़े थे। जिससे स्कूलों की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही थी। इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों को पदोन्नत कर प्राचार्य बनाया गया था। अब इन प्राचार्यों को स्कूल प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिले के स्कूलों में क्ख्फ् नए लर्को ने भी ज्वाइन कर लिया है। जिसको गुड़गांव में ट्रेनिंग दी जाएगी। लर्कों को चार सप्ताह तथा प्राचार्यों को दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। विभाग में मैन पावर की कमी दूर होने से राहत मिलेगी और स्टाफ को ट्रेनिंग देने से कार्यप्रणाली में सुधार आने की उमीद है।
ये सिखाया जाएगा ट्रेनिंग में
स्कूल प्राचार्यों को ट्रेनिंग में लीडरशिप मैनेजमेंट, टॉपिस ऑफ राइट टू एजुकेशन, ऑनलाइन बजटिंग के अलावा स्कूल प्रबंधन की पूरी जानकारियां दी जाएगी। लर्कों को ट्रेनिंग में कार्यालय की कार्यप्रणाली, विभाग व प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे, विभाग की गतिविधियों के बारव् में पूरी जानकारी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment