Friday, 22 June 2012

प्रोस्पेटस न मिलने पर छात्राएं बिफरी महाविनालय प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारव्बाजी सप्लायर ने दाखिला फार्मों को भेजा कहीं ओर


 जींद। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविनालय में प्रोस्पेटस नहीं मिलने पर शुक्रवार को छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्राओं ने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि  वे सुबह से प्रास्पेटस लेने के लिए बैठे हुए हैं। लेकिन न तो उन्हें प्रोस्पेस दिए जा रहे हैं और न ही कालेज प्रशासन द्वारा कोई संतोष्जनक जवाब दिया जा रहा है। छात्राओं द्वारा नारव्बाजी करने की सूचना पाकर प्राचार्य डा. एसके आहूजा ने मौके पर पहुंच कर छात्राओं को शीघ्र प्रोस्पेटस बांटने का आश्र्वासन देकर शांत किया। शुक्रवार सुबह से ही छात्राएं व उनके अािभावक प्रोस्पेटस लेने के लिए प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविनालय पहुंचना शुरू हो गए थे। लेकिन उन्हें फार्म न होने की बात कह कर टाल दिया और दस बजे का समय दिया। लेकिन दस बजे भी छात्राओं को प्रोस्पेटस वितरित नहीं किए गए। जिस पर छात्राएं बिफर गई और उन्होंने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारव्बाजी करनी शुरू कर दी। छात्राओं ने बताया कि वे सुबह से प्रास्पेटस लेने के लिए आए हुए हैं, लेकिन उन्हें बारबार फार्म न आने की बात कही जा रही है। प्रोस्पेटस लेने के लिए उन्हें गर्मी में बाहर लाइन लगानी पड़ रही है। जिससे उन्हें परव्शानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं छात्राओं के साथ आए अभिााावकों ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर हो चुकी है और अब फार्म नहीं मिले हैं। वह दूरदूर के गांवों से आए हुए हैं, जिस कारण परेशानी हो रही है और वह वापस  ाी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह गत दिवस ाी वे प्रोस्पेटस लेने आए थे, लेकिन फार्म नहीं मिले।
महाविनालय प्राचार्य डा. एसके आहुजा ने कहा कि फार्म छप चुके हैं, लेकिन गलती से वह सप्लायर ने ट्रक में दूसरी जगह ोज दिए हैं। फार्मोँ को सप्लायर ने वापस मंगवाया है और तीन बजे तक फार्म आ जाएंगे। जिसके तुरंत बाद फार्म वितरित कर दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...