कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पूरे देश में महिला ग्राम सभा आयोजित करने में विशेष पहचान बना चुके जींद जिला के बीबीपुर गाव में महिला सशक्तिकरण के लिए महिला चौपाल बनाई जाएगी। इस चौपाल परिसर में एक लाइब्रेरी तथा इनडोर खेलों की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि महिलाएं लाइब्रेरी में दैनिक समाचार पत्रों से राज्य व देशभर की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकें और इनडोर खेलों में खेल प्रतिभाओ को उभरने का अवसर दिया जा सके।
यह जानकारी जिला उपायुक्त डॉ. युद्धवीर ख्यालिया ने बृहस्पतिवार को डीआरडीए सभागार में बीबीपुर गांव से आई महिलाओ की किसान सभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने यह सुविधाएं यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने की बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने महिलाओ को बधाई दी और कहा कि गाव की जिम्मेदारी महिलाओं ने अपने स्तर पर कमेटी बनाकर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, महिलाओं पर किसी भी प्रकार के अत्याचारों पर रोक, व समाज में फैली अन्य बुराईयों पर अंकुश लगाने के लिए एक जुट होकर पूरे जिला में ही नहीं बल्कि राज्य भर में एक अनूठा उदाहरण पेश किया गया है।
डॉ. ख्यालिया ने विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा किए जाने वाले इन सभी सार्थक प्रयासों में जिला प्रशासन द्वारा भरपूर एक उपेक्षित सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर महिला समिति की पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किए। गाव में आडे़ आने वाली बुराईयों बारे अवगत कराते हुए शराब बंदी की बात भी कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद महलान, सिविल सर्जन, प्रोटेक्शन अधिकारी कृष्णा, उप-कृषि निदेशक डॉ. रामप्रताप सिहाग, गाव के सरपंच सुनील कुमार भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment