ग्रामीण चौकीदारों ने मागों और समस्याओं को लेकर मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया। इसके बाद चौकीदारों ने लघु सचिवालय पहुचकर मागों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा। नेहरू पार्क में ग्रामीण चौकीदारों को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान कलीराम ने कहा कि चौकीदारों को मेहनताना अन्य विभागों की बजाये बहुत कम मिल रहा है जबकि उन्हे गाव के कई सरकारी कार्य निपटाने पड़ते है, जिसमें समय के साथ-साथ उनका खर्च भी होता है।
उन्होंने माग की कि उनके भत्ते में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाए। बकाया एरियर का तुरत भुगतान किया जाए, ग्रामीण चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए, तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाए। महंगाई को देखते हुए वार्षिक बढ़ोतरी की जाए। पहचान पत्र के आधार पर वेतन दिया जाए। डयूटी का समय निर्धारित किया जाए। 300 घरों पर एक चौकीदार नियुक्त किया जाए। खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। उन्हें 100-100 गज के प्लॉट उपलब्ध कराए जाए। चौकीदारों को पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनाये जाएं और इंदिरा आवास योजना के तहत पक्के मकान दिलाये जाएं। चौकीदार की मौत पर उसके आश्रितों को डेढ़ लाख रुपये दिए जाए। इस मौके पर जिला प्रधान चंद्र सिंह, सीआईटीयू के सतबीर, कपूर सिंह, रामदिया ने भी अपने विचार रखे। बाद में चौकीदार प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुचे और मागों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा।
No comments:
Post a Comment