Monday, 11 June 2012

समर वेकेशन में हिल स्टेशनों पर जाना हुआ मुश्किल रव्लगाड़ियों में तीन से चार माह तक की एडवांस बुकिंग तत्काल रिजर्वेशन में सीटों का नो चांस


जींद। अगर आप छुट्टियों में बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो रव्लगाड़ी के सहारव् जाना बहुत ही मुश्किल होगा। समर वेकेशन के चलते रव्लगाड़ियों को तीन से चार माह की एडवांस तक वेटिंग चल रही है। समर वेकेशन के चलते ट्रेनें हाउसफुल हैं और कोई सीटें नहीं बची हैं।
पहले जहां समर वेकेशन से पहले ही बच्चे प्लानिंग बना लेते थे कि छुटि्‌टयों में वे अपने नानानानी, बुआफूफा के घर पर कुछ दिन बिताएंगे। लेकिन आज जमाना बदलता जा रहा है और समर वेकेशन मनाने के लिए लोग किसी हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल, एतिहासिक स्थल का भ्रमण कर लुत्फ उठाते हैं। इन स्थानों पर जाने के लिए रव्लवे व ट्रैवल एजेंसियों के पास एडवांस बुकिंग कराई जाती हैं, ताकि आनेजाने में किसी भी प्रकार की दिकत न हो। इसके चलते एडवांस रिजर्वेशन कराई गई हैं। इससे रव्लवे की आमदनी बढ़ गई है। जिसके चलते लोग अब प्राइवेट व्हीलों  या निजी साधनों का सहारा ले रहे हैं। हालांकि रव्लवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाया जींद से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जो फिरोजपुर से हैदराबाद चलती है। लेकिन इस रव्लगाड़ी में भी बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन गुरुवार को ही शाम म् बजे से रव्लवे जंशन से रवाना होती है। इसके अलावा जमूतवी एसप्रेस, धौलाधार एसप्रेस, दिल्लीगोहाटी एसप्रेस, बांबे एसप्रेस, चेन्नईमद्रास एसप्रेस, अवधासम, पंजाब मेल, उनानआाा एसप्रेस, मद्रास जनता एसप्रेस, हिमसागर, नवयुग एसप्रेस, महाकौशलजमूतवी एसप्रेस, जमूतवी से जबलपुर एसप्रेस आदि ट्रेनों में पिछले तीनचार माह एडवांस रिजर्वेशन कराई गई हैं। हर ट्रेन में वेटिंग की लंबी सूची बनी है।

तत्काल में भी चांस नहीं
रव्लगाड़ियों में भी सीटें मिलने के कोई चांस नहीं हैं। यात्रियों को तत्काल रिजर्वेशन कराने पर भी सीट नहीं मिल पा रही हैं। हालांकि  तत्काल टिकट लेने पर यात्री को एसट्रा चार्ज देना पड़ता है। सेकेंड व थर्ड एसी डिबे में बुकिंग कराते वत फ्००फ्०० रुपये एसट्रा देना पड़ता है। स्लीपर डिबे में भी सफर करने के लिए तत्काल टिकट बनवाते समय क्भ्० रुपये प्रति टिकट के हिसाब से सरचार्ज देने का प्रावधान है।
स्टेशन अधीक्षक रतनलाल तंवर ने बताया कि समर वेकेशन के दिनों में रव्लगाड़ियों में काफी भीड़ भाड़ रहती है। इन दिनों में बाहर घूमने के लिए यात्रियों ने करीब तीनचार माह पहले ही एडवांस बुकिंग कराई हुई है। अब तो सीटों के लिए मारामारी है और तत्काल रिजर्वेशन पर भी सीटें नहीं मिल रही हैं। इससे रव्लवे की कमाई बढ़ना स्वाभाविक है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...