Saturday, 16 June 2012

जल संरक्षण के लिए बनाई कमेटी उपायुक्त होंगे कमेटी के अध्यक्ष गंदे पानी के प्रबंधन के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम



जींद। अब जिला के प्रत्येक गांव में पानी संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी पेयजल के समुचित प्रयोग को लेकर कार्य करव्गी और स्वच्छता के लिए गंदे पानी का सही प्रबंधन करने के लिए भी कारगर कदम उठाएगी। जिला स्तर पर जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत एक कमेटी का गठन किया गया है। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन , जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी  अभियंता, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला में सक्रिय तीन समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा जिला सूचना एंव जन सपर्क अधिकारी को कमेटी सदस्य बनाया गया है। जिला स्तर पर गठित कमेटी विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के प्रबंधन, मॉनिटरिंग का कार्य करव्गी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान में आम लोगों को जोड़ने के लिए कारगर कदम उठाएगी। यह कमेटी ग्राम पंचायतों द्वारा सुझाई गई पेयजल परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने में मदद करव्गी।
उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया ने बताया कि गठित की गई कमेटी विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की मुहिम में शामिल करव्गी और ऐसा वातारण तैयार करव्गी कि जल के समुचित प्रयोग के बारव् में जागरूकता को बढ़ावा मिल सके। यह कमेटी जल प्रबंधन एवं सरंक्षण के कार्य में विभिन्न विभागों के बीच समन्वयक के रूप में ाी कार्य करव्गी।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...