जींद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपराध मीटिंग लेते हुए सभी पुलिस आला अधिकारियों को सチत आदेश दिए कि वह अपनेअपने क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाएं व साथ ही लोगों द्वारा दी जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी चार पहिया वाहनों के मिस्त्रियों की मीटिंग लें व उन्हें आदेश पारित करव्ं कि जिस वाहन में जीआरएस व लॉक आदि नहीं लगे हुए, उन वाहनों की रिपेयरिंग न करव्ं। हालांकि पिछले दिनों जिले में शुरू किए गए बिना नंबर वाले दो पहिया वाहनों की रिपेयरिंग न करने के मिस्त्रियों को दिए गए आदेश काफी हद तक कारगर साबित हुए। इसी सफल मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए चार पहिया मोटर, कार आदि की रिपेयरिंग भी इन हिदायतों के तहत की जाए, तो गाड़ी चोरी की घटनाओं में बचाव से राहत मिलेगी। इस मीटिंग में डीएसपी हैड वार्टर ओमसिंह बल्हारा, डीएसपी सिटी अमरीक सिंह, डीएसपी सफीदों विरव्ंद्र सिंह, डीएसपी नरवाना रामेश्र्वर लांबा, सीआईए इंस्पेटर वीरव्ंद्र सिंह, सिटी एसएचओ रोहताश पांचाल, सदर एसएचओ, एसएचओ जुलाना रामचंद्र शर्मा, एसएचओ उचाना कुलवंत बिश्र्रोई, एसएचओ पिल्लूखेड़ा, एसएचओ अलेवा परमजीत सिंह, यातायात थाना प्रभारी धूपसिंह, महिला सैल प्रभारी रोशनी देवी, सियोरिटी इंचार्ज मायासिंह, अमित कुमार, हरीश कुमार के अलावा जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने जून माह की अपराध डायरी के तहत सभी थाना प्रभारियों की लास लेते हुए आदेश जारी किए कि पलिक में किसी प्रकार की परव्शानी न बढ़े, साथ ही पलिक द्वारा दी जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर समय के रहते हुए तुरंत कार्रवाई को अमल में लाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी घटना के बारव् में पुलिस के सामने स्पष्ट व सच्ची जानकारी दें, ताकि पुलिस की कार्रवाई में आसानी बनी रहे।
Saturday, 23 June 2012
बिना लॉक लगे वाहनों की मिस्त्री न करव्ं रिपेयरिंग जून माह की अपराध डायरी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली मीटिंग पलिक की शिकायतों को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लें
जींद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपराध मीटिंग लेते हुए सभी पुलिस आला अधिकारियों को सチत आदेश दिए कि वह अपनेअपने क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाएं व साथ ही लोगों द्वारा दी जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी चार पहिया वाहनों के मिस्त्रियों की मीटिंग लें व उन्हें आदेश पारित करव्ं कि जिस वाहन में जीआरएस व लॉक आदि नहीं लगे हुए, उन वाहनों की रिपेयरिंग न करव्ं। हालांकि पिछले दिनों जिले में शुरू किए गए बिना नंबर वाले दो पहिया वाहनों की रिपेयरिंग न करने के मिस्त्रियों को दिए गए आदेश काफी हद तक कारगर साबित हुए। इसी सफल मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए चार पहिया मोटर, कार आदि की रिपेयरिंग भी इन हिदायतों के तहत की जाए, तो गाड़ी चोरी की घटनाओं में बचाव से राहत मिलेगी। इस मीटिंग में डीएसपी हैड वार्टर ओमसिंह बल्हारा, डीएसपी सिटी अमरीक सिंह, डीएसपी सफीदों विरव्ंद्र सिंह, डीएसपी नरवाना रामेश्र्वर लांबा, सीआईए इंस्पेटर वीरव्ंद्र सिंह, सिटी एसएचओ रोहताश पांचाल, सदर एसएचओ, एसएचओ जुलाना रामचंद्र शर्मा, एसएचओ उचाना कुलवंत बिश्र्रोई, एसएचओ पिल्लूखेड़ा, एसएचओ अलेवा परमजीत सिंह, यातायात थाना प्रभारी धूपसिंह, महिला सैल प्रभारी रोशनी देवी, सियोरिटी इंचार्ज मायासिंह, अमित कुमार, हरीश कुमार के अलावा जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने जून माह की अपराध डायरी के तहत सभी थाना प्रभारियों की लास लेते हुए आदेश जारी किए कि पलिक में किसी प्रकार की परव्शानी न बढ़े, साथ ही पलिक द्वारा दी जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर समय के रहते हुए तुरंत कार्रवाई को अमल में लाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी घटना के बारव् में पुलिस के सामने स्पष्ट व सच्ची जानकारी दें, ताकि पुलिस की कार्रवाई में आसानी बनी रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment