जींद। अर्बन एस्टेट में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के गहने सहित लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर प्रिंट एसपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अर्बन एस्टेट निवासी राजपाल व उसकी पत्नी प्राची गत पांच जून को परिवार सहित मकान पर ताला लगा कर वैष्णो देवी दर्शनों के लिए गया हुआ था। राजपाल दंपाि शुक्रवार सुबह घर वापस लौटा तो मकान पर लगे ताले टूटे हुए मिले। जब उन्होंने अंदर जा कर देखा तो कमरों में सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी में रखे सोने के दो कड़े, एक अंगूठी, डायमंड की अंगूठी, मंगलसूत्र, दो कुंडल, बच्चे की चैन तथा लॉकेट, एक महिला लॉकेट, दो गिन्नी सहित
साढ़े २३ तोले सोने के जेवरात, लगभग ५०० ग्राम चांदी के जेवरात, ५२ हजार रुपये की नगदी सहित अन्य कीमती सामान गायब मिला। चोरी की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, शहर थाना प्रभारी रोहताश, सिविल लाइन थाना प्रभारी तकदीर सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में उन्होंने फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुलाया। जिन्होंने मौके से साक्ष्यों को जुटाया। मकान मालकिन प्राची की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर प्रिंट एसपर्ट टीम को बुलाया गया है। जल्द ही गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment