Saturday, 30 June 2012

सृष्टि करवाएगी दो बच्चों के दिल का आप्रेशन दोनों बच्चों के हैं वाल्व खराब


जींद। समाजसेवी संस्था सृष्टि फाऊंडेशन द्वारा नन्ही धड़कन दिल के रोगी बच्चों के मुत आप्रेशन के तहत अंकित व पूजा का दिल का आप्रेशन करवाया जाएगा। शनिवार को संस्था के संयोजक डा. विवेक सिंगला अपनी टीम के साथ दोनों बच्चों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व संस्था ने पिछले माह ही चार वषर््ीय साहिब के दिल का मुत आप्रेशन करवाया है। सृष्टि फाऊंडेशन के प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने बताया कि दस वषर््ीय अंकित जिले के सिंगवाल गांव का रहने वाला है। जबकि १२ वषर््ीय पूजा बुढ़ाबाबा बस्ती की रहने वाली है और उनके पिता का देहांत हो चुका है। दोनों बच्चों के वाल्व खराब हैं तथा गरीब होने के कारण वे ईलाज करवाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों का इलाज पुष्पांजली अस्पताल नई दिल्ली के चिकित्सक डा. संपत कुमार करव्ंगे।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...