¨सघाना गांव में बृहस्पतिवार रात्रि गाव के ही एक युवक द्वारा चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म की सूचना नाबालिग के परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने पीड़ित लड़की का डाक्टरी प्रशिक्षण करवाने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ¨सघाना गांव की रहने वाली 14 वर्षीय रूबी (काल्पनिक नाम) बृहस्पतिवार रात को लगभग नौ बजे गाव के ही सरकारी हैंडपंप से पानी लेने के लिए गई थी। जब रूबी हैंडपंप से पानी भर रही थी, इसी दौरान गाव का ही रहने वाला युवक भूल्ला वहा पर आ गया और वह रूबी को गलत नीयत से देखने लगा। भूल्ला रूबी को चाकू की नोक पर डरा धमकाकर वहीं पास लगते सरकारी स्कूल में ले गया। वहा पर भूल्ला ने रूबी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया ओर वहा से भाग गया। पीड़ित ने घर पर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की।
पुलिस ने सफीदों के सामान्य अस्पताल में पीड़िता का डॉक्टरी प्रशिक्षण करवाने के बाद आरोपी भूल्ला के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर चाकू की नोक पर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment