Wednesday, 13 June 2012

ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर लगाया धांधली का आरोप उपायुक्त से मिलकर की कार्रवाई की मांग राशन वितरण न करने का आरोप


उपायुक्त से मिलने जाते हुए गांव दुर्जनपुर के ग्रामीण।

जींद। गांव दुर्जनपुर की पंचायत ने बुधवार को उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह チयालिया से मिल कर गांव में मौजूद डिपो होल्डर पर धांधली का आरोप लगाया है। पंचायत ने बताया कि डिपो होल्डर पिछले तीन माह से गांव में राशन की सप्लाई नहीं कर रहा है। उपायुक्त ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्र्वासन दिया है। गांव दुर्जनपुर के सरपंच रामकला, मेवा, ओमप्रकाश, फूल कुमार, चांदीराम, सतपाल, जगतराम, रामकुमार ने उपायुक्त को दी शिकायत में बताया कि गांव में बीपीएल  के तहत लगाग ३०० परिवार मौजूद हैं। जो डिपो द्वारा राशन लेते हैं। लेकिन पिछले तीन माह से डिपो होल्डर राजकुमार ग्रामीणों को राशन सप्लाई नहीं कर रहा है। जब भी ग्रामीण राशन लेने के लिए डिपो होल्डर के पास जाते हैं तो डिपो होल्डर पीछे से राशन न आने की बात कहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस माह भी डिपो पर गेहूं आई थी। लेकिन डिपो होल्डर ने ग्रामीणों को गेहूं देने की बजाए बाहर ही बेच दी। इसी तरह मिट्टी के तेल को भी ग्रामीणों को देने की बजाए बाहर बेच दिया जाता है। डिपो होल्डर की शिकायत पुलिस अधिकारियों को भी की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि ग्रामीणों को समय पर राशन उपलध करवाया जाए और डिपो होल्डर राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उपायुत ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्र्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...