जींद। समाज कल्याण विााग ने बुढ़ापा पेंशन सर्वे से गैर हाजिर रहे पात्रोें को एक अन्य मौका दिया है। इसके तहत साी गैर हाजिर पात्र अब लाक स्तर जांच में शामिल हो सकेंगे और पात्रों की दोबारा पेंशन शुरू कर दी जाएगी। जींद जिले में यह कार्य ख्० जून के बाद शुरू कर दिया जाएगा। काबिलेगौर है कि प्रदेश सरकार ने पिछले पांच माह में बुढ़ापा पेंशन सर्वे को लेकर जिले में जांच अाियान शुरू किया था। सर्वे में शामिल होने के लिए लगाग आधा दर्जन बार बुढ़ापा पेंशन पात्रों को मौका दिया गया था, लेकिन उसके बाद ाी फ्ब्ब्म् लोग ऐसे बचे, जोकि पेंशन जांच सर्वे में शामिल नहीं हो सके और वे गैर हाजिर घोषित कर दिए गए। अब समाज कल्याण विााग ने साी पात्रों को दोबारा मौका देने का निर्णय लिया है और ख्० जून के बाद लॉक या जिला स्तर पर उनकी जांच शुरू की जाएंगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि सर्वे में गैर हाजिर रहे लोगों को एक अन्य मौका मिलेगा। इसके लिए ख्० जून के बाद जिला या लाक स्तर पर जांच शुरू की जाएगी। जांच के बाद गैर हाजिर रहने वालों के नाम काट दिए जाएंगे। जो जांच में पात्रता पूरे करेंगे, उनके नाम दोबारा शामिल कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment