जींद। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संबोधन के दौरान कुछ युवकों ने गलियारव् में खड़े होकर अचानक काले कपड़े लहराकर हुटिंग शुरू कर दी। जिस पर गलियारव् के निकट खड़े सुरक्षा कर्मियों ने दो युवकों को धर दबोचा और उन्हें हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव डूमरखां कलां निवासी सतप्रकाश तथा गांव भंभेवा निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। जबकि उचाना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुशील निधि भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद में आयोजित विकास रैली को संबोधित करने के लिए जब माइक पर पहुंचे तो भीड़ ने उनका खड़े होकर स्वागत किया। इसी दौरान धक्का मुक्की करते हुए कुछ युवक गलियारव् में घुसते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई डी के पास पहुंच गए। प्रो. वीरव्ंद्र की अपील पर भीड़ बैठ गई। मगर डी के पास भीड़ का फायदा उठाकर पहुंचे कुछ युवकों ने अपनी कमर पर बंधे काले कपड़े को निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया। जिस पर आसपास खड़े दर्जनभर सुरक्षा कर्मियों ने हवा में लहरा रहे दो युवकों को धर दबोचा और हिरासत में ले अपने साथ ले गए। काले कपड़े लहरा रहे युवकों के पीछे उचाना से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुशील निधि खड़े हुए थे। पुलिस जब धर पकड़ कर रही थी तो सुशील निधि भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
जींद रैली की झलकियां :
१. केंद्रीय रव्ल मंत्री मुकुल राय के प्रतिनिधि ए.के. मिश्रा ने मंच से बताया कि हरियाणा में जितने रव्लवे ओवरब्रिज मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में बने हैं उतने पिछले ब्०भ्० वर्षें में भी नहीं बने।
२. चिलचिलाती गर्मी के बावजूद लोगों का भारी जनसूमह रैली में उमड़ा। ३. खास बात यह है कि महिलाओं की उपस्थिति भी अच्छी तादात में रही।
४. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठेठ हरियाणवी भाष में रामराम कहकर अपना संबोधन शुरू किया।
५. मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से ही लोकनिर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला को जन्मदिवस की बधाई दी।
६. केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी ने मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लग्रशील कार्यशैली को मंच से ही सलाम किया।
७. रैली में गर्मी से निजात मिल सके इसके लिए फुहारा टैक्रालाजी का प्रयोग किया गया।
८. मुチयमंत्री के भाष्ण के दौरान जब बूंदाबांदी शुरू हुई तो मुチयमंत्री ने कहा वे राहत के लिए बरसात हीं नहीं लेकर आए बल्कि जींद के विकास के लिए नोटो की बरसात भी करव्ंगे।
९. मुチयमंत्री ने कहा कि वे उनका जींद से खून का रिश्ता है और वे यहां के भांजे हैं इस लिहाज से उनका यहां हक भी बनता है झबलाटोपी लेकर जाउंगा।
१०. मुチयमंत्री ने एक के बाद एक करके जींद के लिए घोष्णाओं का पिटारा खोला तो पंडाल में तालिया थमी ही नहीं।
११. रैली में जब जब सीएम का नाम मंच से वक्ताओं ने लिया तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment