Sunday, 3 June 2012

जींद होगा विकास के मामले में अव्वल दो साल में होगी जींद की कायाकल्प केंद्रीय परियोजनाओं के अतिरिक्त जींद के लिए ६०० करोड़ की अतिरिक्त घोष्णा


जींद। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने रविवार को जींद में विकास की अनेको परियोजनाओं को हरी झंडी दी और लगभग १३३८ करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को शुरूआत की। नई अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली के दौरान लगभग ६०० करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं की घोष्णाओं का पिटारा भी खोला। मुチयमंत्री हुड्‌डा ने घोष्णा की कि जींद में राष्ट्रीय स्तर के हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड रिसर्च बनाया जायेगा और यह संस्थान विश्वविनालय से बड़ा होगा। इसके अलावा, जींद जिले के शहरों तथा गांवों के विकास पर भ्० करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी। रव्लवे ओवर ब्रिज, राजमार्ग फोर लाइन, राजकीय महिला खातकाोर महाविनालय सहित आठ परियोजनाओं का शिलान्यास व आधारशीला रखी।

मुチयमंत्री ने जींद के लिए खोला पीटारा
उन्होंने कहा कि जींद के अस्पताल को क्०० बिस्तर से बढ़ाकर ख्०० बिस्तर करने तथा अस्पताल में एएनएम एवं जीएनएम पाठ्‌यक्रमों का कालेज, जींद के सेटरऽ में स्त्र.भ् करोड़ रुपये की लागत से एक जिमखाना लब, जींद में ख्भ्० एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रीयल इस्टेट विकसित, जींद शहर के बस अड्‌डे को सिटी बस स्टैंड और नया मुチय बस अड्‌डा, शहर के अर्जुन स्टेडियम की जगह राजीव गांधी पार्क विकसित करने, शहर के रानी तालाब का सौंदर्यकरण, जींद में सीवरव्ज प्रणाली को दुरूस्त बनाने के लिए ख्ब् करोड़ रुपये खर्च, ड्रेनेज के लिए ख्क् करोड़ रुपये, ख्० करोड़ रुपये की लागत से सेटरऽ में अत्याधुनिक खेल परिसर, जींद में भ् करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधओं से सुसज्जित एक वेटनरी पॉलीलीनिक, क्फ् करोड़ रुपये की लागत से लघु सचिवालय का विस्तार, क्भ् करोड़ रुपये की लागत से भिवानी मार्ग ख् किलोमीटर तक चार मार्गी करने, जींद से पांडू पिंडारा तक क्० करोड़ रुपये की लागत से चार मार्गी करने की घोष्णा की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जींद में कुरूक्षेत्र विश्र्वविनालय के क्षेत्रीय केंद्र में शैक्षणिक सत्र ख्०क्ख्क्फ् के लिए एमए एजुकेशन, एमए मास कयुनिकेशन, टूरिज्म एवं मैनेजमेंट, एमए संगीत, पोस्ट ग्रेजुएट फिजिकल एजुकेशन, अंडर ग्रेजुएट पाठ्‌यक्रमों में फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इनकी कक्षाएं आबकारी एवं कराधान भवन में आयोजित की जायेंगी। उन्होंने हरियाणा ग्रामीण विकास एजेंसी की ओर से गांवों के विकास के लिए क्० करोड़ रुपये, जींद शहर के विकास कार्यों के लिए ख्० करोड़ रुपये तथा जींद शहर के साथ लगते गांवों के विकास के लिए क्० करोड़ रुपये तथा बाकी हलकों सफीदों, नरवाना एवं उचाना के लिए पांचपांच करोड़ रुपये की घोष्णा की।

मुチयमंत्री ने दूरदर्शी सोच का दिया परिचय

मुチयमंत्री हुड्‌डा ने अपनी विकास की दूरदर्शी सोच और प्रदेश के सभी क्षेत्रों को एक साथ लेकर चलने के अपने वायदे को निभाते हुए एक सकारात्मक संदेश दिया। मंच पर जींद के लोगों को विकास की इस नई दौड़ में शामिल करते हुए मुチयमंत्री ने कहा कि वे आज जींद के विकास का एक नशा लेकर आये है और अगले पांचछह सालों में हरियाणा के नशे पर जींद एक अग्रणीय जिला होगा। उन्होंने कहा कि जींद अब पिछड़ा नहीं रहेगा। विकास की ये परियोजनाएं यहां तरकी नए रास्ते खोलेंगी। नई सड़क परियोजनाओं से जुड़ने के बाद यहां औनोगिक निवेश को बल मिलेगा। इससे बड़ेबड़े उनोग जींद जिले में शामिल होंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि आंकड़े इस बात के गवाह है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जींद के विकास के लिए या कुछ हुआ। मुチयमंत्री ने कहा कि जींद से इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला दो बार विधायक व मुチयमंत्री रहे बावजूद इसके जींद के विकास में उनका योगदान या रहा इस बात की गवाही आंकड़े देते हैं। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, अशोक तंवर, जितेंद्र मलिक, लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, कृष्ि मंत्री परमवीर सिंह, मुチय संसदीय सचिव जयवीर वाल्मीकि, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, विधायक रघुबीर कादियान, पूर्व सांसद जयप्रकाश, पूर्व विधायक भागसिंह छाार, आईजी शेरसिंह, जसबीर देशवाल, कर्मबीर सैनी, बलराम कटवाल, जगमाल चहल, जगबीर ढिगाना, राममेहर मलिक, अनिल जागलान, विनोद सिंगला, धर्मपाल कटारिया, महावीर कंप्यूटर, डा. सुरव्शदेव कोशिक, जयपाल पिंडारा, नरव्ंद्र श्योकंद, ओमप्रकाश भंभेवा, किरण सैनी सहित सैंकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...