Tuesday, 19 June 2012

चलती ट्रेन से फेंकने के आरोप में सौतेला नाना नामजद


नौ दिन पूर्व चलती ट्रेन से अपनी दोहती को फेंकने के आरोप में सौतेले नाना के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11 जून को धमतान-धरौदी रेलवे लाइनों के बीच घायल हालत में एक बच्ची मिली थी। गैंगमैन प्रकाश और महावीर जब वह अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे तो उन्हें रेलवे लाइन के पास सात वर्षीय बच्ची घायल मिली थी। उसे नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया था। बाद में बच्ची की पहचान राजवीर कौर के रूप में हुई थी। रेलवे पुलिस को दिए बयान में राजवीर कौर ने बताया कि उसे उसकी सौतेले नाना मक्खन सिंह ने चलती ट्रेन से फेंक दिया था। इस मामले में रेलवे पुलिस ने मक्खन सिंह के खिलाफ राजवीर कौर के पिता बलवीर की शिकायत पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। फिलहाल बच्ची को पीजीआइ से छुट्टी मिल गई है और वह अपने पिता के साथ राजस्थान चली गई है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...