Sunday, 10 June 2012

पिस्तौल के बल पर साइंटिस्ट का अपहरण साइंटिस्ट को छोड़ कार को ले गए लुटेरव् गांव सामन हिसार के निकट छोड़ गए साइंटिस्ट को आधा दर्जन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम आधा दर्जन के खिलाफ लूट, अपहरण का मामला दर्ज



जींद। गांव करव्ला के निकट बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल के बल पर बाइक सवार युवकों ने साइंटिस्ट का अपहरण कर लिया। बाद में युवक साइंटिस्ट को गांव सामन हिसार के निकट छोड़ उसकी कार छीन कर फरार हो गए। कार के डेस्कबोर्ड में कुछ नगदी तथा जरूरी कागजात थे। पुलिस ने साइंटिस्ट की शिकायत पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ लूट, अपहरण तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव शामलो कलां निवासी हाल आबाद रामनगर जींद निवासी जीव वैज्ञानिक डा. जयबीर कौशिक गत दिवस देर सायं अपनी विस्टा गाड़ी में सवार होकर गांव उगालन हिसार में अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। गांव करव्ला नहर पर बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर कार को रूकवा लिया। इससे पूर्व जयबीर युवकों के मनसूबों को समझता उन्होंने पिस्तौल के बल पर काबू कर कार में पिछली सीट पर बैठा लिया। इसी दौरान दूसरी बाइक पर और तीन युवक पहुंचे। एक युवक कार को ड्राइव
करने लगा जबकि तीन अन्य कार में बैठ गए और दो युवक बाइकों को लेकर चले गए। रातभर युवक उसे कार में इधर उधर घुमाते रहे। अल सुबह गांव सामन के निकट उसे छोड़ दिया और उसकी कार लेकर फरार हो गए। जाते समय युवक अपनी दोनों बाइकों को भी वहीं पर छोड़ गए।
बाद में जयबीर मुチय सड़क पर आ गया और राहगीरों की सहायता से घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। जयबीर ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण करने तथा गाड़ी छीनने के पीछे गांव फरमाणा रोहतक निवासी संदीप उर्फ सोनू का हाथ है। पुलिस ने जयबीर की शिकायत पर संदीप को नामजद कर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ लूट, अपहरण तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जुलाना थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि जयबीर की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर पांच अन्य के खिलाफ लूट सहित विािन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...