Friday, 29 June 2012

सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत कनेक्शन देने के मामले में सख्त हुआ निगम

विद्युत निगम नगूरां के अधिकारियों द्वारा सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत होने वाले कनेक्शनों के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद निगम में अभी तक करीब 62 फाइल ही दाखिल हो पाई है। निगम ने सेल्फ फाइनेंस के स्कीम के तहत कनेक्शन करने वाले ठेकेदारों के लिए बोर्ड पर स्पेशल हिदायतें जारी कर बढि़या सामान लगाने के अपील की है। बिजली निगम के एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस स्कीम में पहले काफी खामियां आने के बाद अब निगम की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते निगम में अब तक 62 फाइलें ही दर्ज हो पाई है। इससे पिछले साल की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि किसानों से बोर्ड पर हिदायतें लिखकर साफ कहा गया है कि एकलास ठेकेदार से ही काम कराएं तथा ट्यूबवेल पर लगाने वाला सामान सही लगवाएं। अगर कोई ठेकेदार बरगलाने की कोशिश करता है तो उस बारे में निगम को सूचित करें। वहीं किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ठेकेदारों से भी शपथ लेने शुरू कर दिए है ताकि कोई बात सामने आने पर उक्त ठेकेदार के खिलाफ तत्परता से कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि पहले ठेकेदार विद्युत निगम में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत किसानों को बरगलाकर सही सामान न लगाकर कनेक्शन कर देते थे, लेकिन अब निगम ने उन ठेकेदारों से बचने से की नसीहत किसानों को दी है जो लालचवश किसानों के साथ कदम-कदम पर धोखा देते हैं। फर्जी ठेकेदार किसानों से बड़ी चालाकी से उपभोक्ताओं से लाइन वर्क को पूरा करने के लिए रुपये ले लेते हैं, लेकिन हकीकत में उन ठेकेदारों द्वारा किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए निगम से न तो इजाजत ली जाती और न ही इस बारे में निगम को सूचित किया जाता है, लेकिन कुछ किसान राशि का डेढ़ प्रतिशत बचाने के चक्कर में उन फर्जी ठेकेदारों के चंगुल में फंस जाते हैं। उक्त ठेकेदार मौके की नजाकत को देखते हुए निगम में बगैर कुछ भरे ही कनेक्शन को चालू कर फरार हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद किसान अवैध कनेक्शन की भनक लगने पर बिजली निगम के चक्कर काटने पर मजबूर हो जाते हैं। इसका खामियाजा उन्हें ता उम्र अवैध कनेक्शन के रूप में भुगतना पड़ता है, लेकिन अब निगम के अधिकारियों ने स्पेशल बोर्ड पर हिदायतें जारी कर उन फर्जी ठेकेदारों फर्जी ठेकेदारों से बचने की नसीहत किसानों को दी है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...