जींद। जींदरोहतक रव्लवे लाइन के निकट स्थित टपरीवास कालोनी के बाशिंदों ने वीरवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कालोनीवासियों ने सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिष्द के कुछ कर्मचारी प्रोपर्टी डीलरों से मिलीभगत कर प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया करवाई गई जमीन को खाली करवाना चाहते हैं। बाद में कालोनीवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाने की मांग से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा। टपरीवास कालोनी के प्रधान मोहमद दलीप खान ने बताया कि वे पिछले ३० वर्षें से काठ मंडी के निकट झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे थे। दो वर्ष् पहले प्रशासन ने उनसे वो जगह खाली करवा ली और उन्हें जींदरोहतक रव्लवे लाइन के निकट जगह देकर मकान बनाने के लिए कहा। जिस पर वे अपने परिवारों सहित वहां आकर रहने लगे। लेकिन प्रशासन द्वारा न तो उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाई गई और न ही कालोनीवासियों को मकान बनाने के लिए इजाजत दी गई। कालोनी के चारों तरफ गंदगी का आलम इस कदर है कि आम आदमी का वहां से गुजरना ाी दूभर है। लेकिन टपरीवास कालोनी के लोग फिर भी वहीं रहने को मजबूर हैं। सफाई व्यवस्था के नाम पर न तो यहां किसी सफाईकर्मी की डयूटी लगाई गई है। जिसके चलते यहां गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। टपरीवास कालोनी की समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अबतक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कुछ कर्मचारी प्रोपर्टी डीलरों के साथ मिल कर उन्हें मुहैया करवाई गई जमीन को खाली करवाना चाहते हैं। कालोनी खाली न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि कालोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाई जाएं। उन्हें डराने धमकाने वाले कर्मचारियों तथा लोगों के खिलाफ सチत कार्रवाई की जाए। बाद में कालोनीवासी प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ नारव्बाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा।
Thursday, 14 June 2012
टपरीवास कालोनी के लोगों ने शहर में किया प्रदर्शन मांगों से संबंधित उपायुक्त कार्यालय में सौंपा कालोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाने की मांग
जींद। जींदरोहतक रव्लवे लाइन के निकट स्थित टपरीवास कालोनी के बाशिंदों ने वीरवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कालोनीवासियों ने सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिष्द के कुछ कर्मचारी प्रोपर्टी डीलरों से मिलीभगत कर प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया करवाई गई जमीन को खाली करवाना चाहते हैं। बाद में कालोनीवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाने की मांग से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा। टपरीवास कालोनी के प्रधान मोहमद दलीप खान ने बताया कि वे पिछले ३० वर्षें से काठ मंडी के निकट झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे थे। दो वर्ष् पहले प्रशासन ने उनसे वो जगह खाली करवा ली और उन्हें जींदरोहतक रव्लवे लाइन के निकट जगह देकर मकान बनाने के लिए कहा। जिस पर वे अपने परिवारों सहित वहां आकर रहने लगे। लेकिन प्रशासन द्वारा न तो उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाई गई और न ही कालोनीवासियों को मकान बनाने के लिए इजाजत दी गई। कालोनी के चारों तरफ गंदगी का आलम इस कदर है कि आम आदमी का वहां से गुजरना ाी दूभर है। लेकिन टपरीवास कालोनी के लोग फिर भी वहीं रहने को मजबूर हैं। सफाई व्यवस्था के नाम पर न तो यहां किसी सफाईकर्मी की डयूटी लगाई गई है। जिसके चलते यहां गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। टपरीवास कालोनी की समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अबतक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कुछ कर्मचारी प्रोपर्टी डीलरों के साथ मिल कर उन्हें मुहैया करवाई गई जमीन को खाली करवाना चाहते हैं। कालोनी खाली न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि कालोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलध करवाई जाएं। उन्हें डराने धमकाने वाले कर्मचारियों तथा लोगों के खिलाफ सチत कार्रवाई की जाए। बाद में कालोनीवासी प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ नारव्बाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment