जींद। गांव करसोला में शुक्रवार रात बाइक सवार युवकों ने प्रोपट्री डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारव् युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरव् क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव करसोला निवासी रमन जुलाना मंडी में प्रोपट्री डीलर का कार्य करता था। शुक्रवार रात को वह अपनी स्विट कार गांव के ही सतीश के आंगन में खड़ी कर पैदल घर की तरफ जा रहा था। घर के नजदीक ही बाइक सवार युवकों ने आवाज देकर रमन को रूकवा लिया। इससे पूर्व रमन युवकों के मनसूबों को समझता युवकों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली रमन की गर्दन तथा दूसरी गोली उसके कंधे में जा धंसी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। रमन को गंभीर हालात में जुलाना के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया। चिकित्सकों के न मिलने पर उसे मैडिकल कॉलेज रोहतक ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल से पुलिस ने एक नौ एमएम, एक बारह बोर का खोल बरामद किया है। मृतक की पत्नी मंजू ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसके पति रमन ने गांव में एक एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसके चलते गांव का ही सुरव्श उसके पति से रंजिश रखे हुए था। मंजू ने संदेह जताया कि उसके पति की हत्या के ष्डयंत्र में सुरव्श तथा सतीश भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू की शिकायत पर सुरव्श, सतीश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जुलाना थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बास
जुलाना स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र अपनी कारगुजारियों के लिए असर सुर्खियों में रहता है। कभी मोमबाी की रोशनी में डिलीवरी होती है तो कभी रात के समय स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं रहता। शुक्रवार रात को गोली लगने से घायल हुए रमन को परिजन स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले गए, लेकिन ईलाज के लिए वहां चिकित्सक नदारद मिला। मजबूरन परिजन रमन को बगैर प्राथमिक उपचार दिलाये पीजीआई रोहतक ले गए। नये स्वास्थ्य सामुदायिक भवन में चिकित्सकों के अलावा बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र को चलाने का जिमा एकमात्र चिकित्सक संजीव देशवाल पर है। रात को डा. देशवाल कहां चले गए थे इस बारव् में जब उनसे बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला।
No comments:
Post a Comment