दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतेह करने वाले जींद जिला के रायचंद वाला गाव के कपिल रूहिल को शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जिला की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा नौ लाख 48 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मलहान की मौजूदगी में खण्ड वार ग्राम पंचायतों ने रूहिल को नकद राशि व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पिछले दिनों सरपंच सम्मेलन में ग्राम पंचायतों द्वारा जिला का नाम रोशन करने वाले युवा को सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। उचाना खंड की सभी पंचायतों की तरफ से दो लाख 25 हजार रुपये, नरवाना खंड की सभी पंचायतों की ओर से दो लाख 11 हजार रुपये, जींद खंड की ओर से एक लाख 11 हजार रुपये तथा जुलाना, सफीदों, अलेवा तथा पिल्लूखेडा खंड की सभी पंचायतों द्वारा खण्ड की ओर से एक-एक लाख रुपये तथा शॉल सम्मान स्वरूप दिए गए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मलहान ने कहा कि कपिल रूहिल ने एवरेस्ट की चोटी पर पहुचकर जिला के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कपिल को सलाह दी कि वे भविष्य में भी नया कर गुजरने की परिपाटी को बरकरार रखें। कार्यक्रम में सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद थे। कपिल रूहिल ने इस सम्मान समारोह में जिला भर के पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए एवरेस्ट फतेह के दृष्टात सुनाए। उन्होने बताया कि बचपन से ही कुछ कर गुजरने की इच्छा के अनुरूप उन्होंने खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लिया। कपिल रूहिल ने बताया कि उसने 13 अप्रैल से एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू की और 19 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतेह किया। उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान में 7-8 पर्वतारोहियों के 3-4 ग्रुप थे। उन्होंने बताया कि एवरेस्ट फतेह का यह अभियान काफी कष्टदायी था। इस अभियान में 12 लोगों की मृत्यु के मंजर आज भी उनके दिलों दिमाग पर अंकित है। चढ़ाई के दौरान आए बर्फिले तूफान में दो पर्वतारोहियों का कोई पता नहीं रहा अन्ततय वे बर्फ की आगोश में आ गए। बंगलादेश की एक महिला पर्वतारोही भी इस अभियान में अपने प्राण गंवा चुकी थी। कपिल रूहिल ने बताया कि लगभग 18 हजार फुट तक राशन इत्यादि जिंदगी बचाने में सहायक रहता है। दुर्गम चढ़ाई पर आक्सीजन का न होना पर्वतारोहियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होता है। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने भी कपिल रूहिल को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित
अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...
-
जींद। सनातन पद्धति के अनुसार नव संवत इस बार ख्फ् मार्च को आरां होगा। इस संवत का नाम विश्वावसु है। इस समय जप, पाठ, व्रत, ओहम आदि अनुष्ठान द...
-
जवानों को आदर्श पुलिसकर्मी बनने के लिए किया प्रेरित नशे से दूर रहने का किया आह्वान जींद एसएसपी डा. अरूण सिंह ने कहा कि शहीदों की शह...
-
नगर परिषद ने पॉलिथिन की रोक पर उठाया विशेष कदम अस्थायी नंदीशाला में भी पॉलिथिन खाने से हुई थी पशुओं की मौत पॉलिथिन सीवरेज ब्लॉक होने...
No comments:
Post a Comment