Friday, 15 June 2012

बसपा कार्यकर्ताओं ने शहर में किया प्रदर्शन गिरतार बसपा कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा


जींद। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिसार पुलिस द्वारा पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बनाये गए मुकदमों को वापस लेने, गिरतार किए गए लोगों को रिहा करने, गांव भगाना में दलितों की भूमि से कजा छुड़वाने तथा उनका पुर्नवास करवाने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। बाद में बसपा कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और नगराधीश को राज्यपाल को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बसपा कार्यकर्ताओं को रानी तालाब पर संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदीश कश्यप ने कहा कि गत २० मई को गांव भगाना हिसार में दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरन कजा कर लिया था। जिसके विरोध में दलितों तथा पिछड़े लोगों ने लघु सचिवालय हिसार में धरना दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, उलटे बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें गिरतार कर लिया।
उन्होंने मांग की गिरतार किए गए बसपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को रिहा किया जाए। कजा की जमीन को छुड़ा कर पलायन कर गए दलितों तथा पिछड़ों को वापस गाव में बसाया जाए। दलितों तथा पिछड़ों की जमीन पर कजा करने वाले तथा उनका सामाजिक बहिष्कार करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गांव धर्मगढ़ में १२५ बीपीएल प्लाटों का कजा पात्र लोगों को दिलाया जाए। बाद में बसपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारव्बाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरव्ंद्रपाल को सौंपा।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...