Saturday, 23 June 2012

भींदवाला मुक्तिधाम अव्यवस्थाओं का शिकार सेटर निर्माण से मुक्तिधाम हुआ कुंए में तबदील मुक्तिधाम संस्था ने सीएम को लिखा पत्र मुक्तिधाम के लिए ग्रांट उपलध करवाने की मांग


जींद। ाींदवाला मुतिधाम के सचिव राजेश वर्मा ने मुチयमंत्री को पत्र लिチाकर मुति धाम के लिए अनुदान राशि जारी करने की मांग की है ताकि जमीन का लेवल ऊपर उठवा कर दोबारा से निर्माण करवाया जा सके। कृष्णा कालोनी निवासी एवं भींदवाला मुक्तिधाम के सचिव राजेश वर्मा ने मुチयमंत्री को ोजे पत्र में कहा कि संस्था ने अपने स्तर पर कुछ दानी लोगों व सरकार के सहयोग से मुतिधाम में दो आरसीसी के शेड, एक मंदिर, पीने व नहाने के पानी की व्यवस्था, संतमहात्माओं के ठहरने के लिए ावन, लोगों के विश्राम के लिए सीमेंट की क्० सीट व मीटिंग आदि व शांति हेतु ाजन कीर्तन के लिए एक आरसीसी शेड, शौचालय का निर्माण, चारदीवारी बनवाई गई थी। लेकिन सेटर सात, आठ व नौ में निर्माण कार्य के तहत मिट्‌टी की ारत इतनी करवा दी गई है जिससे मुतिधाम एक कुआं बनकर रह गया है। बरसात के दिनों में सारा बरसाती पानी मुक्तिधाम में घुस जाता है। पानी की वजह से मुतिधाम की चारदीवारी भी गिर गई है। इसके अलावा इस मुतिधाम की दीवारें नीचे होने के कारण लोग दीवार फांद कर यहां चोरी आदि ाी कर लेते हैं। हुडा प्रशासन ने सेटर काट कर करोड़ों रुपये कमाए। लेकिन गरीबों के इस मुतिधाम का लाチाों रुपये का नुकसान कर दिया। वह पहले ाी इस मुतिधाम के सुधार के लिए तत्कालीन उपायुत हवा सिंह धनチाड़ से चारदीवारी व आरसीसी की सडक़ के लिए अनुदान प्राप्त करके निर्माण कराया था। इसके अलाव सरकार से ाी अनुदान राशि प्राप्त करके इस पर लगाया हुआ है। उनकी संस्था ने अपने स्तर पर जिला प्रशासन को इसके सुधार के लिए कई बार कहा। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से मुतिधाम का लेवल ऊपर उठवाने के लिए कोई अनुदान राशि उपलध नहीं कराई गई है। जबकि सरकार ऐसी सामाजिक संस्थाओं, ऐसे धामों के लिए अनुदान राशि जारी करती रहती है। उन्होंने मांग की कि मुतिधाम के दोबारा निर्माण हेतु ज्यादा से ज्यादा अनुदान राशि जारी की जाए ताकि जमीन का लेवल ऊपर उठवाकर दोबारा से निर्माण कर सके।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...