Thursday, 21 June 2012

अल्पसंख्यक बच्चों के लिए लगेंगे बाल मेले


सर्व शिक्षा अभियान प्रदेश भर के सभी ब्लॉक में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए बाल मेलों का आयोजन करेगा। मेले में लगाए गए स्टालों पर बच्चों को सामाजिक बुराई से लड़ने की सीख दी जाएगी। मेले में एड्स, पर्यावरण, भ्रूणहत्या, प्रदूषण और बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले के लिए जजों का पैनल छात्रों की गतिविधियों पर भी नजर रखेगा। मेले की सचित्र रिपोर्ट सर्व शिक्षा अभियान निदेशालय को ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय परियोजना अनुमोदन मंडल नई दिल्ली की तरफ से अल्पसंख्यक बच्चों के लिए बाल मेला आयोजित करने का खाका तैयार किया गया है। प्रदेश के 119 ब्लॉकों में बाल मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेले के आयोजन के लिए प्रत्येक ब्लॉक को 20-20 हजार रुपये भी आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला परियोजना संयोजकों को पत्र क्रमाक सीएएल/एसएसए-8066-8184 जारी कर जुलाई माह में बाल मेला लगाने की हिदायत दी है। मेले में एसएमसी सदस्य सहित अल्पसंख्यक कैटेगरी के पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शिरकत कर सकेंगे। मेले के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण, पेंटिग, एकल व सामूहिक नृत्य, एकल व सामूहिक गायन सहित अन्य सामूहिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। मेले में छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खंड संसाधन समन्वयक के अतिरिक्त डीईओ व डीईईओ का एक एक प्रतिनिधि, दो सहायक खंड संसाधन समन्वयक, दो प्रधानाचार्य व खंड के दो प्राध्यापक कमेटी में शामिल होंगे।
बाल मेले में अल्पसंख्यक कैटेगरी के छात्रों को सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मेले में फिल्मी संगीत तथा धूम्रपान पर पूर्णतया: प्रतिबंध रहेगा। बाल मेले की गतिविधियों की सफलता पूर्वक संचालन के लिए जजों का पैनल
गठित किया जाएगा।
बच्चों को मिलेगा मिड डे मील
बाल मेले में आने वाले बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके तहत बच्चों को दोपहर का भोजन मिड डे मील के तहत प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों व आने वाले अभिभावकों के लिए पानी की व्यवस्था भी रहेगी।
सभी ब्लॉक में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए बाल मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बच्चों को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
भीमसैन भारद्वाज, जिला परियोजना संयोजक

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...