Monday, 11 June 2012

जींद सामान्य अस्पताल की होगी कायाकल्प सामान्य अस्पताल होगा अब २०० बैड का अस्पताल परिसर में ही लगेगी एएनएम तथा जीएनएम की कक्षाएं


जींद। राज्य सरकार के प्रयासों से अब स्वास्थय के क्षेत्र में भी जींद जिला की अलग पहचान बनने वाली है। यह जिला भी अब हरियाणा के उन जिलों में शुमार हो जाएगा जहां के सामान्य हस्पतालों में बिस्तरों की संチया ख्०० है। मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वयं जींद की विकास रैली में घोष्णा की है कि जींद के सामान्य हस्पताल में बिस्तरों की संチया एक सौ से बढ़ाकर ख्०० कर दी जाएगी। मुチयमंत्री की इस महत्वपूर्ण घोष्णा से जींद क्षेत्र के लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है। स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जो व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है। इसी बात के मद्देनजर हुड्डा ने यहां के सामान्य हस्पताल के बिस्तरों की संチया बढ़ाकर ख्०० करने का निर्णय लिया है। ऐसा करने के पीछे राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलें। निश्चित रूप से अब यह दावा किया जा सकता है कि बिस्तरों की संチया बढ़ जाने से आम आदमी को बीमारियों के उपचार में किसी ाी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। राज्य सरकार ने न केवल सामान्य हस्पताल की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है बल्कि हस्पताल में एएनएम व जीएनएम कोर्सो की शुरूआत भी की जाएगी। सरकार ने मुチयमंत्री की उपरोक्त दोनों घोष्णाओं को क्रियान्वित करने की कवायत आरा कर दी है। एएनएम व जीएनएम पाठयक्रमों में आ जाने से इस क्षेत्र की लड़कियों को अच्छा कैरियर मिलेगा। इन दोनो पाठयक्रमों की न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी भारी मांग है और जो लड़कियां इन कोर्सो को पूरा कर लेंगी उन्हें हाथोहाथ नौकरियां उपलध हो जाएंगी। जींद जिला के लोग सरकार के इस फैसले को भी विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मान रहे है। राज्य सरकार ने अन्य क्षेत्रों के साथसाथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपना फोकस किया है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डाली जाए तो वर्ष् ख्००ब्०भ् में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग पर बजट ख्फ्भ्.क्क् करोड़ रूपए था जो वर्ष् ख्०क्क्क्ख् में बढ़कर त्त्क्त्त्.ख्० करोड़ पहुचं गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च ख्००भ् से सितबर ख्०क्क् तक विभाग द्वारा कुल ख्स्त्रब्भ्.भ्फ् करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है और यह सिलसिला लगातार जारी है। दूर दराज के इलाकों में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं पहुचांने के लिए जिन पांच जिलों में मैडिकल मोबाईल यूनिट स्थापित की है उनमें जींद जिला भी शामिल है। जींद के अलावा ऐसी मोबाईल यूनिट मेवात, झज्जर,महेन्द्रगढ़ व पलवल में भी ये यूनिट काम कर रही है। राज्य सरकार ने क्स्त्र बहुचिकित्सालयों को बहु विशिष्ठ सुविधाओं के साथ निर्माण का नियोजन किया है। बहु चिकित्सालय भवनों का निर्माण कार्य जींद के अलावा अबाला, बहादुरगढ़, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार , झज्जर, कुरूक्षेत्र, पंचकुला, करनाल व पानीपत में प्रगती पर है, जबकि रोहतक व सोनीपत में बहुचिकित्सालय भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

खुद को पर्यावरण के लिए महिला वकील ने कर दिया समर्पित

अब तक लगवा चुकी 177 त्रिवेणी जींद। महिला एडवोकेट संतोष यादव ने खुद को पर्यावरण की हिफाजत के लिए समर्पित कर दिया है। वह जींद समेत अब तक...